ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल

ControlZ 16 नवंबर को Moto Days Flash Drop लॉन्च कर रहा है जहां प्रीमियम, रिन्यूड Moto स्मार्टफोन्स मार्केट कीमत से 70% तक कम दाम पर उपलब्ध होंगे। हर मॉडल 12-महीने की वारंटी और नए जैसे एक्सेसरीज के साथ मिलेगा।

ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल
ख़ास बातें
  • ControlZ 16 नवंबर को Moto Days Flash Drop में Moto फोन्स पर 70% तक ऑफ
  • सभी मॉडल्स रिन्यूड, परफॉर्मेंस-टेस्टेड और 12-महीने की वारंटी के साथ
  • Razr 60 Ultra समेत कई मॉडलों पर 50,000+ रुपये की बचत का दावा
विज्ञापन

ControlZ ने इंडिया में अपने बड़े सालाना सेल इवेंट Moto Days Flash Drop की घोषणा कर दी है। इसे लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम Moto 5G स्मार्टफोन मॉडल्स को बेहद कम दाम पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, यह फ्लैश ड्रॉप 16 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे लाइव होगा और इसमें कीमतें मार्केट प्राइस से करीब 70% तक कम होंगी। इस इवेंट में वे सभी Moto मॉडल शामिल हैं जिन्हें ControlZ ने अपनी प्रॉपर्टरी रिन्यूअल टेक्नोलॉजी से नया जैसा बनाया है।

ControlZ का कहना है कि हर डिवाइस को उनके ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और मल्टी-पॉइंट क्वालिटी चेक प्रोसेस से होकर पास किया गया है, ताकि यूजर्स को एकदम लाइक-न्यू एक्सपीरियंस मिल सके। हर फोन के साथ नए जैसे एक्सेसरीज और 12 महीने की वारंटी मिलती है। साथ ही Snapmint और Bajaj Finserv पर EMI की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत सिर्फ 499 रुपये प्रति माह से होती है।

इस फ्लैश ड्रॉप में Moto Edge 50 Fusion 5G की कीमत 19,999 रुपये के मार्केट प्राइस के मुकाबले 13,999 रुपये रखी गई है, जिससे कुल 6,000 रुपये की बचत होती है। Moto Edge 50 Neo 5G मॉडल भी 14,999 रुपये में लिस्ट होगा, जिसका मार्केट प्राइस 20,999 रुपये है। Moto Edge 60 Fusion 5G पर इस बार 9,000 रुपये की कटौती दिख रही है, जबकि Moto Edge 60 Pro 5G की डील 16,999 रुपये पर लाइव होगी, जिसकी मूल कीमत 29,999 रुपये है।

Moto Edge 2025 5G तो इस सेल का हाइलाइट बन गया है, क्योंकि इसका मार्केट प्राइस 43,912 रुपये है, जबकि फ्लैश ड्रॉप प्राइस 14,999 रुपये रखा गया है। इसी तरह Moto G 2025 को भी 13,112 रुपये के बजाय 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। Moto G Power 5G (2024) और Moto G Power 5G (2025) दोनों का सेल प्राइस 6,999 रुपये है, जिन पर करीब 4,353 रुपये की बचत होगी। Moto G Stylus 5G (2025) की कीमत 26,312 रुपये से घटकर 10,999 रुपये कर दी गई है।

प्रीमियम फोल्डेबल कैटेगरी में Moto Razr 50 5G को 39,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सबसे बड़ा डिस्काउंट Moto Razr 60 Ultra 5G पर दिया जा रहा है, जिसका मार्केट प्राइस 1,00,000 रुपये है, लेकिन फ्लैश ड्रॉप में यह 34,999 रुपये में मिलेगा।

बजट सेगमेंट के फोन भी इस ड्रॉप का हिस्सा हैं। Moto G86 5G की कीमत 10,999 रुपये, Moto G 35 5G की कीमत 6,499 रुपये और Moto G 05 4G को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Moto G 5G (2024) और Moto G96 5G भी क्रमशः 6,499 रुपये और 9,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

ControlZ ने साफ कहा है कि यह फ्लैश ड्रॉप लिमिटेड स्टॉक पर आधारित है। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे 16 नवंबर को सेल शुरू होने से पहले यानी सुबह 11:50 बजे controlz.world या ControlZ स्टोर पर लॉग इन कर लें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की टॉप स्पॉट पर वापसी! 14 साल बाद Samsung को दी सीधी मात, जानें बाकी ब्रांड्स का हाल
  2. Top TV Deals: 55-इंच 4K टीवी लेने का सही टाइम! Rs 40 हजार के अंदर हैं सभी डील्स
  3. अब नहीं होंगे लेट! Google Maps में छिपा है कमाल का फीचर, कहीं भी पहुंचाएगा सही समय पर
  4. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड ने पकड़ी रफ्तार, सेल्स में 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  5. TCS को लगा झटका, प्रॉफिट में हुई बड़ी गिरावट
  6. OnePlus 15T में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
  7. बच्चों का WhatsApp अब माता-पिता के कंट्रोल में? नया फीचर बदल सकता है सब कुछ
  8. इस महीने तक देश के हर गांव में पहुंचेगा 4G! जानें सरकार का मास्टरप्लान
  9. Redmi K90 Ultra में हीट पर कंट्रोल के लिए दिया जा सकता है बिल्ट-इन कूलिंग फैन  
  10. पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण इन देशों में Elon Musk के Grok AI पर लगी रोक....
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »