कंपनी के Edge 60 Neo में कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है
यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के Edge 50 Neo की जगह लेगा
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का Edge 60 Neo जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के Edge 50 Neo की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है।
टिप्सटर Debayan Roy (@gadgetsdata) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई एक पोस्ट में दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को यूरोप में अगले एक सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मोटोरोला की Edge 60 स्मार्टफोन सीरीज का हिस्सा होगा। इस सीरीज में Motorola Edge 60, Edge 60 Pro, the Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus को लॉन्च किया गया है।
कंपनी के Edge 60 Neo में कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन में एक प्राइमरी कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। हालांकि, मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी के Edge 50 Neo में 6.4 इंच 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED टचस्क्रीन 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है।
हाल ही में भारत में Motorola ने G86 Power 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 1.5K Super HD pOLEd डिस्प्ले है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ हैं। इसे Cosmic Sky, Golden Cypress और Spellbound कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की 6,720 mAh की बैटरी 33 W TurboPower चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटोरोला का दावा है कि इसकी बैटरी 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। इसमें बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स हैं। Moto G86 Power 5G में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन