iPhone SE (2020) स्मार्टफोन Apple द्वारा बुधवार को लॉन्च कर दिया गया था। इस फोन में ऐप्पल ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है। हालांकि, हमेशा की तरह Apple ने अपने इस फोन की बैटरी और रैम के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी। लेकिन चीनी टेलीकॉम ऑपरेटर ने आईफोन एसई 2020 स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और लिस्टिंग में फोन के इन दो हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया गया है।
चीनी टेलीकॉम वेबसाइट की
लिस्टिंग के अनुसार,
iPhone SE (2020) में 3 जीबी रैम और 1,821 एमएएच की बैटरी दी गई है । सबसे पहले इस लिस्टिंग की जानकारी
9to5Mac द्वारा दी गई, जिसमें बताया गया कि इस फोन की बैटरी
iPhone 8 जैसी ही है।
Apple ने अपनी
वेबसाइट पर बताया है कि आईफोन एसई की बैटरी आईफोन 8 की जैसी हो होगी। इसके अलावा, आईफोन एसई (2020) का रैम
iPhone 11 और
iPhone 11 Pro से कम है। इन दोनों ही फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है।
ऐप्पल वेबसाइट के अनुसार, आईफोन एसई 2020 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 13 घंटे वीडियो प्ले बैक, 8 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 40 घंटे की ऑडियो प्ले बैक ऑफर करती है। आईफोन 8 की बैटरी क्षमता भी कुछ इसी प्रकार की है। वहीं, आईफोन 11 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 17 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 10 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग और 65 घंटे की ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है। यह तीनों ही फोन 18 वॉट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।