iPhone SE (2020) को अब डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। अगर आप Apple के एक किफायती फोन का अनुभव लेना चाहते हैं तो iPhone SE (2020) 64GB स्टोरेज वेरिएंट केवल 15,498 रुपये में उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन पर वर्तमान में कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। 8 मार्च को Apple का पब्लिक इवेंट होने जा रहा है जिसमें कंपनी iPhone SE 3 को पेश करती है। iPhone SE (2020) पर ये डिस्काउंट इस इवेंट ठीक पहले जारी किया गया है। इसके अलावा इवेंट में और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
iPhone SE (2020) price, offers
iPhone SE (2020) 64GB मॉडल का ओरिजनल प्राइस
फ्लिपकार्ट पर 30,298 रुपये है लेकिन, अभी आप इस फोन को 15,498 रुपये में अपना बना सकते हैं। अपने पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज में आप आईफोन एसई 2020 पर 14,800 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपके फोन की पूरी वैल्यू आपको मिल जाती है आईफोन एसई 2020 का इफेक्टिव प्राइस 15,498 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा फोन पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% का कैशबैक भी मिल रहा है। Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक भी लागू है।
iPhone SE (2020) specifications
iPhone SE (2020) में 4.7 इंच की रेटिना एचडी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 750x1,334 पिक्सल है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलती है। साथ ही यह 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन में एप्पल की A13 Bionic चिप दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह IP67 डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। एप्पल के इस अफॉर्डेबल फोन को ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकता है।
जैसा कि पहले बताया गया है, Apple अपने आने वाले इवेंट में कई प्रोडक्ट्स के साथ iPhone SE 3 को भी लॉन्च कर सकती है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा जिसे 8 मार्च के लिए शेड्यूल किया गया है। 2022 के लिए कंपनी का यह पहला पब्लिक इवेंट होगा।