Apple का कथित आगामी फोन iPhone SE 2020 स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ऐप्पल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि नेक्सट जेनरेशन iPhone SE में iPhone 8 के डिज़ाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद यह नई जानकारी सामने आई है। इसी के साथ इस रिपोर्ट में ऐप्पल पर नज़र रखने एक विशेषज्ञ जेफ पू का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि iPhone 12 सीरीज़ के कुछ यूनिट को सितंबर की जगह अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आईफोन 12 सीरीज़ को लेकर किया गया यह दावा सही साबित होता है तो यह पहली बार नहीं होगा, जब ऐप्पल स्मार्टफोन के अलग-अलग यूनिट को एक अंतराल में लॉन्च करेगी। इससे पहले साल 2018 में iPhone XS और iPhone XS Max को सितंबर में लॉन्च किया गया था, और इसके बाद अक्टूबर में iPhone XR लॉन्च किया गया। फिलहाल, ऐप्पल ने न तो आईफोन एसई 2020 के लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक बयान दिया है, और न ही आईफोन 12 को लेकर।
जेफ पू का हवाला देते हुए
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार,
iPhone SE का अपग्रेड वर्ज़न
iPhone SE 2020 जल्द से जल्द इस हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही की एक अन्य रिपोर्ट में यह बताया गया था कि Apple का लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन आईफोन एसई 2020 कहलाएगा। पहले खबर थी कि कंपनी का अगला बजट स्मार्टफोन iPhone 9 या फिर iPhone SE 2 हो सकता है। कहा तो यह भी गया था कि नया आईफोन एसई स्मार्टफोन
iPhone 8 का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि साल 2017 में लॉन्च हुआ था। खबर है कि आईफोन एसई फोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले, टच आईडी होम बटन, ए13 चिप, 3 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
इसके अलावा, पू का हवाला देते हुए रिपोर्ट यह भी जानकारी दी गई है कि फिलहाल आईफोन 12 के 5.4 इंच और 6.1 इंच यूनिट के लिए "EVT" या फिर "Engineering Verification Test" स्टेज को दो हफ्ते के लिए यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, आईफोन 12 के 6.7 इंच यूनिट के ईवीटी को मई के मध्य तक बढ़ा दिया गया है। पू का कहना है ईवीटी में देरी होने का कारण कोरोना वायरस महामारी की वजह से यात्रा और उड़ानों का रद्द होना है। इसके परिणाम अनुसार, अब iPhone 12 (5.4-inch) और iPhone 12 Pro (6.1-inch) स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। वहीं, iPhone 12 Pro Max (6.7-inch) अक्टूबर के मध्य तक आएगा।