iOS 17 अब भारत समेत ग्लोबल स्तर पर iPhone मॉडल्स में अपडेट हो रहा है। कंपनी कंपेटिबल डिवाइसेज के लिए macOS Sonoma, iPadOS 17, tvOS 17 और watchOS 10 समेत अतिरिक्त सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी कर रही है। इन अपडेट से Apple डिवाइसेज पर कई मौजूदा ऐप्स और सर्विस में सुधार के साथ नए फीचर्स शामिल होंगे। अगर अपने iPhone पर लेटेस्ट iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करके लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
अगर आप Apple Music के लिए नए जर्नल ऐप और कॉलेब्रोटिव प्लेलिस्ट खोज रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि ये iOS 17 का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों फीचर्स की जानकारी WWDC 2023 में सामने आई थीं। यहां कुछ iOS 17 और macOS Sonoma में आने वाले बेस्ट फीचर्स हैं, जिन्हें आपको अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आजमाना चाहिए।
कॉन्टेक्ट पोस्टर और लाइव वॉइसमेल
iOS 17 पर यूजर्स इंटरफेस की अधिकतर बातें iOS 16 जैसी हैं। फोन ऐप में कॉन्टेक्ट पोस्टर के तौर पर बड़ा सुधार मिल रहा है। यह फीचर्स यूजर्स को अपना खुद का पोस्टर और एक प्रोफाइल फोटो सेट करने की सुविधा देता है, जिसे उनके कॉन्टेक्ट में अन्य लोगों के साथ साझा किया जाता है। इनमें पूरी लंबाई की इमेज या मेमोजी और बड़े टेक्स्ट के साथ कस्टमाइजेबल फॉन्ट शामिल हो सकते हैं। Apple के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में यूजर्स को लाइव वॉइसमेल के लिए रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन भी नजर आएगा जो कि डिवाइस पर प्रोसेस्ड होता है।
NameDrop और AirDrop
iOS 17 से कंपनी के वायरलेस शेयरिंग मैकेनिज्म AirDrop में सुधार होगा। आप किसी फाइल को शेयर करने, शेयरप्ले सेशन शुरू करने या एक साथ गेम खेलने के लिए बस दो डिवाइस को एक साथ ला सकते हैं। कई प्रकार के डाटा शेयर करने के लिए अपने फोन को किसी अन्य यूजर्स के करीब लाने के अलावा, आप नेमड्रॉप फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूजर्स को किसी अन्य यूजर्स के साथ कॉन्टेक्ट पोस्टर समेत कॉन्टेक्ट जानकारी शेयर करने की सुविधा देगा।
StandBy मोड
Apple के आईफोन ने
iPhone 8 के बाद से वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट किया है। कंपनी आखिरकार अपने हैंडसेट चार्ज करते हुए जरूरी जानकारी दिखाने के लिए सपोर्ट प्रदान कर रही है। अपने iPhone को iOS 17 में अपडेट करने के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन डिस्प्ले से लाइव एक्टिविटीज, नोटिफिकेशन, विजेट और सिरी देख पाएंगे। यह फीचर वायर्ड और वायरलेस चार्जर दोनों के साथ काम करेगा।
सफारी प्रोफाइल और प्राइवेट ब्राउजिंग लॉक
Apple का वेब ब्राउजर लेटेस्ट iOS 17 और macOS Sonoma अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स प्राप्त कर रहा है। प्राइवेट ब्राउजिंग टैब फेस आईडी या टच आईडी के पीछे लॉक कर दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि अनऑथोराइज्ड यूजर्स आपकी मंजूरी के बिना एक्सेस नहीं कर पाएंगे। सफारी कई प्रोफाइल के लिए भी सपोर्ट पा रहा है जो आपको उनकी कुकीज, बुकमार्क और ब्राउजिंग हिस्ट्री को अलग करने और काम और निजी इस्तेमाल के लिए उनमें स्विच करने की सुविधा देगा। क्रोम और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर कई सालों से प्रोफाइल का सपोर्ट कर रहे हैं और क्रोम यूजर्स को स्मार्टफोन पर इनकॉग्निटो टैब लॉक करने की सुविधा देता है।
मैसेज के लिए चेक इन और लाइव स्टिकर
Apple चेक इन नाम के एक नए मैसेज फीचर्स के लिए सपोर्ट प्रदान कर रहा है जो कि यूजर्स को सुरक्षित घर पहुंचने पर अपने परिवार के सदस्य को सूचित करने की सुविधा देगा। अगर आप तय डेस्टिनेशन की ओर नहीं जा रहे हैं, तो मैसेज ऐप आपके परिवार के सदस्य को आपकी लोकेशन, आपके बैटरी लेवल और सेलुलर सर्विस की जानकारी के बारे में सुरक्षित और अस्थायी रूप से जानकारी करेगा। इस बीच आप अपने स्मार्टफोन पर लॉन्ग प्रेस करके स्टिकर बना सकेंगे और उसे मैसेज ऐप पर शेयर कर पाएंगे। Apple के अनुसार, ये एक नए स्टिकर सेक्शन में नजर आएगा, जिनका इस्तेमाल iOS पर कर सकते हैं।