iPhone 14 Pro हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S23 Ultra के मुकाबले में सिंगल कोर और मल्टी कोर परफॉर्मेंस दोनों में तेज पाया गया है, दोनों फोन के हाल ही के बेंचमार्क से पता चला है। Galaxy S23 Ultra सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है जो सबसे पावरफुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के कस्टम वर्जन से लैस है। वहीं iPhone 14 Pro, Apple A16 Bionic SoC पर काम करता है जो कि मौजूदा आईफोन में सबसे फास्ट चिप है।
कंपेयरडायल की एक
रिपोर्ट के मुताबिक,
iPhone 14 Pro सिंगल कोर परफॉर्मेंस में
Samsung Galaxy S23 Ultra के मुकाबले में 21 प्रतिशत ज्यादा तेज है, जो नए लॉन्च किए गए सैमसंग स्मार्टफोन के लिए लीक हुए गीकबेंच स्कोर पर बेस्ड है। iPhone 14 Pro का सिंगल कोर टेस्ट में स्कोर 1,874 है, जबकि Galaxy S23 Ultra का स्कोर 1,480 है। इससे साफ होता है कि
Apple के फ्लैगशिप फोन में
Samsung के मुकाबले में बढ़त है।
इस बीच iPhone 14 Pro का मल्टी स्कोर टेस्ट में 5,384 का स्कोर है, जो Galaxy S23 Ultra के 4,584 के स्कोर से भी ज्यादा है। बेंचमार्क से पता चलता है कि सिंगल-कोर टेस्ट के मुकाबले में मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में सैमसंग से एप्पल ज्यादा आगे नहीं है।
GSMArena की एक हाल ही में आई
रिपोर्ट गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए समान रिजल्ट दिखाती है, जिसने
Xiaomi 12S Ultra,
Xiaomi 12 Pro और
Galaxy S22 Ultra से ज्यादा स्कोर किया, लेकिन सिंगल कोर टेस्टिंग में iPhone 14 Pro Max और
Nubia Red Magic 8 Pro से कम स्कोर किया। मल्टी-कोर टेस्टिंग में, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, आईफोन 14 प्रो मैक्स के बाद दूसरे स्थान पर था, जिसने अपने पुराने मॉडल के साथ Nubia और Xiaomi फोन को पीछे छोड़ दिया।
अपने पुराने मॉडल से अलग, सैमसंग गैलेक्सी S23 सभी मार्केट में एक स्नैपड्रैगन चिपसेट पर काम करता है, जिसका मतलब है कि इस साल Exynos वर्जन उपलब्ध नहीं होगा। Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस22 और A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आईफोन 13 प्रो मैक्स के बीते साल PCMag द्वारा चलाए गए बेंचमार्क में 3,433 और 4,647 का मल्टी-कोर स्कोर था।