Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 Ultra को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह पिछले साल के बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन में से एक Galaxy S22 Ultra से ही बेहतर सेंसर से लैस है। इस सेटअप में एक f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा मिलता है, जो 100X तक जूम सपोर्ट करता है। इसी फीचर को एक पॉपुलर टेक यूट्यूबर ने टेस्ट किया और चांद की तस्वीर ली, जिससे अब Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इंप्रेस हो गए हैं।
दरअसल, टेक यूट्यूबर Marques Brownlee (MKBHD) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने
Samsung Galaxy S23 Ultra से मून शॉट लिया है। उन्होंने दिखाया कि इस फोन से 100x जूम के साथ चांद की तस्वीर कैसी आती है। वे खुद इसकी परफॉर्मेंस से खुश नजर आए और साथ ही Elon Musk भी, क्योंकि उन्होंने इस ट्वीट पर 'Wow' रिप्लाई किया।
मार्कस ने अपने ट्वीट में लिखा, (अनुवादित) "मुझे नहीं पता कि किसे चांद की 100x फोटो लेने की आवश्यकता है, लेकिन स्पष्ट रूप से गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फोन आपके लिए है।"
मार्कस के इस वीडियो से Elon Musk भी प्रभावित नजर आए और उन्होंने इस ट्वीट पर 'Wow' रिप्लाई किया, जो दर्शाता है कि उन्हें ये वीडियो पसंद आया।
इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 95 लाख बार देखा जा चुका है और करीब 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
जैसा की हमने बताया, Galaxy S23 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा शामिल है। इसके अलावा, सेटअप में f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, f/2.4 अपर्चर लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें आगे की तरफ f/2.2 लेंस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy S23 Ultra का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,24,999 रुपये में पे
श किया गया है। जबकि, इसका 12GB + 512GB वेरिएंट 1,34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। एक टॉप वेरिएंट भी है, जिसमें 12GB रैम और 1TB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 1,54,999 रुपये है।