Xiaomi ने सोमवार को Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S को कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। Xiaomi 12S सीरीज में तीनों मॉडल Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आते हैं जो कि मई में पेश किया गया था। स्मार्टफोन लीका ऑप्टिक्स के साथ भी आते हैं। Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S के अलावा चीनी कंपनी ने Xiaomi 12 Pro Dimensity एडिशन को अपने नए MediaTek Dimensity पावर्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया और Mi Smart Band 7 Pro को अपने नए फिटनेस-ट्रैकिंग रिस्टबैंड के तौर पर पेश किया। Mi Smart Band 7 Pro ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और जीपीएस सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro, Xiaomi 12S और Mi Smart Band 7 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो Xiaomi 12S Ultra के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी कि 70,700 रुपये है। कीमत की बात की जाए तो Xiaomi 12S Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 यानी कि 55,400 रुपये है। Xiaomi 12S के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी कि 47,100 रुपये है। वहीं Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी कि 47,100 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो Xiaomi 12S Ultra की बिक्री चीन में 8 जुलाई से होगी, वहीं Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S देश में 6 जुलाई से उपलब्ध होंगे। The Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition देश में 12 जुलाई से उपलब्ध होंगे। वहीं Mi Smart Band 7 Pro की कीमत CNY 399 यानी कि करीब 4,700 रुपये है। यह बैंड चीन में 7 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं शाओमी ने Mi Smart Band 7 Pro को CNY 379 यानी कि 4,500 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है।
Xiaomi 12S Ultra के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Xiaomi 12S Ultra में 6.73 इंच की 2K AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। इसमें 4,860mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
Xiaomi 12S Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Xiaomi 12S Pro में 6.73 इंच की 2K AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पहला दूसरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 12S के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Xiaomi 12S में 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। कैमरा के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ SoC दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 5160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Mi Smart Band 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi Smart Band 7 Pro में 1.64 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है जो कि 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 70 प्रतिशत तक स्क्रीन टू बॉडी रेशियो ऑफर करती है। यह Mi Smart Band 7 Pro जीपीएस सपोर्ट के साथ आता है। सेफ्टी के लिए यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है।