ControlZ की Great Value Days Sale 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें हर बजट के लिए iPhone मॉडल उपलब्ध रहेंगे।
ControlZ की सेल के दौरान OneCard और HDFC Bank के यूजर्स को इंस्टेंट डिस्काउंट्स भी मिलेंगे
ControlZ इस फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स के लिए कुछ आर्कर्षक ऑफर लेकर आया है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ये इंडिया का प्रीमियम रिन्यूड स्मार्टफोन ब्रांड है, जहां ग्राहकों को कम दाम में वारंटी के साथ बेहतर कंडिशन के यूज्ड स्मार्टफोन डिवाइसेज मिल सकते हैं। कंपनी ने अपनी सालाना सेल Great Value Days की घोषणा की है, जिसमें प्लेटफॉर्म के मुताबिक, ग्राहक सिर्फ 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर iPhone खरीद सकते हैं।
ControlZ की Great Value Days Sale 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें हर बजट के लिए iPhone मॉडल उपलब्ध रहेंगे। ControlZ का कहना है कि उनका मकसद इस Diwali उन लोगों के लिए iPhone का सपना पूरा करना है जो अब तक सिर्फ चाह रखते थे।
इस सेल को और वैल्यू-पैक्ड बनाने के लिए ControlZ ने कई पार्टनरशिप्स की हैं। OneCard और HDFC Bank के यूजर्स को इंस्टेंट डिस्काउंट्स, जबकि Bajaj Finserv और SnapMint के जरिए ग्राहक फ्लेक्सिबल EMI ऑप्शंस का फायदा ले सकते हैं। वहीं स्टूडेंट्स और यंग यूजर्स के लिए UNiDAYS के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
ControlZ बताता है कि सभी iPhones को कंपनी के RenewHub में री-न्यू किया जाता है। यहां हर डिवाइस को 300 से ज्यादा AI-पावर्ड स्टेप्स के जरिए चेक और रीस्टोर किया जाता है। कंपनी का दावा है कि हर iPhone 100% बैटरी हेल्थ, लाइक-न्यू कंडीशन और 18 महीने तक की वारंटी के साथ आता है। ControlZ खुद को ऐसा पहला ब्रांड बताता है जिसने रीफर्बिश्ड वर्ड को रिन्यूड कॉन्सेप्ट के साथ बदलकर इंडस्ट्री में पेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स
Google ने कर्मचारियों से कहा “छोड़कर जाना चाहें तो जाएं”, AI पर कंपनी का जोर!
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट