Value Days Sale की डील्स Control Z के गुरुग्राम, सेक्टर 14 स्थित स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
Value Days Sale में उपलब्ध हर iPhone को भारत में ही Control Z के RenewHub में रिन्यू किया गया है
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के मौके पर रिन्यूड स्मार्टफोन ब्रांड Control Z अपनी खास Value Days Sale लेकर आया है, जो कंपनी द्वारा सीजन का सबसे चर्चित शॉपिंग इवेंट बताया गया है। लिमिटेड टाइम के लिए चलने वाले इस सेल में ग्राहक कथित तौर पर सिर्फ 9,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर iPhone खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसमें स्पेशल फ्लैश ड्रॉप्स ऑफर भी रखे हैं, जिसमें हर दिन दोपहर को नई डील्स लाइव होंगी।
Control Z ने प्रेस रिलीज के जरिए अपनी Value Days Sale के बारे में सभी जानकारी शेयर की है। इस कैंपेन के तहत कुछ पॉपुलर iPhone मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया गया है। ब्रांड के मुताबिक, इसमें iPhone 13 को 29,999 रुपये (15 अगस्त), iPhone 13 Pro को 42,999 रुपये (16 अगस्त) और iPhone 14 Pro को 54,999 रुपये (17 अगस्त) में बेचा जाएगा।
ये डील्स Control Z के गुरुग्राम, सेक्टर 14 स्थित स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। साथ ही, ग्राहकों को Bajaj और अन्य पार्टनर्स के जरिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, UNiDAYS के जरिए स्टूडेंट डिस्काउंट और HDFC Bank व OneCard क्रेडिट कार्ड्स पर EMI पेमेंट करने पर 3,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, Value Days Sale में उपलब्ध हर iPhone को भारत में ही Control Z के RenewHub में रिन्यू किया गया है, जिसे ब्रांड ने देश की सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन रिन्यूअल फैसिलिटी बताया है। रिलीज में आगे बताया गया है कि यहां डिवाइस को पूरी तरह डिसअसेंबल कर, AI, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की मदद से ग्लोबल OEM स्टैंडर्ड्स पर फिर से तैयार किया जाता है।
Control Z का दावा है कि हर प्रीमियम रिन्यूड iPhone पर 300 से ज्यादा क्वालिटी चेक्स किए जाते हैं, इन्हें OEM-ग्रेड कंपोनेंट्स से रीफिट किया जाता है और 18 महीने की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जाती है। इसके साथ 100% बैटरी हेल्थ गारंटी भी दी जाती है, जिससे ग्राहकों को नया जैसा परफॉर्मेंस और भरोसेमंद क्वालिटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह सेल सीमित समय के लिए है और फ्लैश ड्रॉप्स के चलते स्टॉक जल्दी खत्म हो सकता है।
Value Days Sale Independence Day से शुरू हो चुकी है और सीमित समय के लिए चलेगी।
इस सेल में iPhone की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जो कुछ सिलेक्ट मॉडल्स पर लागू है।
iPhone 13 की 29,999 रुपये (15 अगस्त), iPhone 13 Pro की 42,999 रुपये (16 अगस्त) और iPhone 14 Pro की कीमत 54,999 रुपये (17 अगस्त) रहेगी।
ऑफर्स Control Z के सेक्टर 14, गुरुग्राम स्टोर और उनकी ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध हैं।
हां, Bajaj और अन्य पार्टनर्स पर नो-कॉस्ट EMI, UNiDAYS स्टूडेंट डिस्काउंट और HDFC Bank व OneCard Credit Card पर 3,000 रुपये तक का ऑफर मिलेगा।
ये Control Z के RenewHub में रिन्यू किए गए प्रीमियम रिन्यूड iPhones हैं, जो OEM स्टैंडर्ड के अनुसार तैयार किए गए हैं।
हर iPhone पर 18 महीने की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 100% बैटरी हेल्थ गारंटी दी जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन