Amazon Great Indian Sale शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ब्रांड के कई स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जाएंगे। बुधवार यानी 16 जनवरी को हुवावे ने इस बात से पर्दा उठाया कि Amazon Sale में स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। Huawei P20 Lite, Huawei Nova 3i, Huawei Nova 3 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि Amazon Great Indian Sale और Flipkart Republic Day Sale दोनों ही 20 जनवरी से शुरू होंगी।
केवल इतना ही नहीं, अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा होगी। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 23 जनवरी तक चलेगी।
हुवावे पी20 लाइट स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन सेल के दौरान यह हैंडसेट 7,000 रुपये की छूट के बाद 12,999 रुपये में मिलेगा। Huawei P20 Lite में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए लाइट फ्यूजन तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट मे 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है।
Huawei Nova 3i 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हुवावे नोवा 3आई को 20,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। फोन में दो सेल्फी और दो रियर सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
5,000 रुपये की छूट के साथ
Huawei Nova 3 को 29,999 रुपये में आसानी से खरीदा जा सकेगा। हुवावे नोवा 3 को 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है।
हुवावे ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Huawei P20 Pro को ग्राहक 59,999 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही 5,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध होगी। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले के साथ हाईसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।