ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज से Asus Days Sale शुरू हो गई है। असूस डेज़ सेल में Asus ब्रांड के कई स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जा रहे हैं। ZenFone Max Pro M1, ZenFone 5Z और ZenFone Lite L1 स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह सेल 11 जनवरी तक चलेगी। ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीदने की सुविधा होगी।
Flipkart 99 रुपये में दोनों ही हैंडसेट के लिए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान (थेफ्ट प्रोटेक्शन) लेकर आया है। जे़नफोन मैक्स एम1 पर भी ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई और कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान की सुविधा मिलेगी। अब बात Asus स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की। जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वैसे तो 9,999 रुपये है लेकिन अभी यह हैंडसेट 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Zenfone Max Pro M1 का
4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम वैसे तो 11,999 रुपये था लेकिन अभी यह वेरिएंट आपको 10,999 रुपये वहीं इसका प्रीमियम वेरिएंट 13,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के सभी वेरिएंट के लिए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान वैसे तो 799 रुपये का है लेकिन यह आपको 99 रुपये में मिल जाएगा।
ZenFone 5Z का
6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका प्रीमियम वेरिएंट 36,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जे़नफोन 5जे़ड के सभी वेरिएंट तीन एवं छह महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ मिल रहे हैं, साथ ही 2,499 रुपये वाला प्रोटेक्शन प्लान 399 रुपये में दिया जा रहा है।
ZenFone Lite L1 स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के बाद 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 399 रुपये वाला प्रोटेक्शन प्लान 9 रुपये में उपलब्ध है।
ZenFone Max Pro M2 और
ZenFone Max M2 भी तीन एवं छह महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ उपलब्ध है। इन मॉडल पर 1,299 रुपये वाला प्रोटेक्शन प्लान 99 रुपये में मिल रहा है।