Poco F1 स्मार्टफोन को नया MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह स्मार्टफोन दो साल पहले लॉन्च किया गया था और Poco अब भी इस फोन के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट पेश कर रही है। इस लेटेस्ट अपडेट का वर्ज़न नंबर MIUI V12.0.2.0.QEJMIXM है और इसका साइज़ कथित रूप से 790MB है। यदि यूज़र्स को अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह सभी इस अपडेट की उपलब्धता अपने फोन के Updater app में जाकर चेक कर सकते हैं।
Poco India के जनरल मैनेजर C Manmohan ने
ट्विटर के माध्यम से पुष्टि की कि
Poco F1 स्मार्टफोन के लिए नया MIUI 12 स्टेबल रोम अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यूज़र्स ने भी
ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स पोस्ट कर अपडेट की जानकारी मुहैया कराई है। चेंजलॉग से पुष्टि होती है कि यह लेटेस्ट अपडेट नए सिस्टम एनिमेशन और सिस्टम विजुअल्स को लेकर आया है। MIUI 12 के साथ इन नए बदलावों के अलावा, यह
अपडेट सितंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से भी लैस है। मनमोहन ने यूज़र
ट्वीट को भी साझा कर जानकारी दी कि इस फोन को अगस्त में जुलाई 2020 सिक्योरिटी पैच प्राप्त हुआ था।
स्क्रीनशॉट्स में दिखा है कि पोको एफ1 अपडेट MIUI V12.0.2.0.QEJMIXM वर्ज़न नंबर के साथ आया है और इस अपडेट का साइज़ 790MB है। स्मूथ अपडेट इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के लिए यह ध्यान रखें कि अपडेट इंस्टॉल करते वक्त आप अच्छे वाई-फाई कनेक्शन पर हो और आपको फोन फुल चार्ज हो इसके अलावा आपके फोन की बैटरी भी फुल हो।
Poco F1 specifications, features
याद दिला दें, पोको एफ1 फोन को भारत में अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब-तक इस फोन को कई अपडेट्स मिल चुके हैं, साथ ही इसकी कीमत में भी कई बार कौटती हो चुकी है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पोको एफ1 फोन 6.18 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 845 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
पोको एफ1 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि 12 मेगापिक्सल Sony IMX363 प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ IR लाइट सेंसर के साथ स्थित है। इस फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसमें 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और बॉक्स बंडल में क्विक चार्ज 3 कम्पेटिबल चार्जर दिया गया है।