iPhone 15 Pro Max हो गया Rs 44 हजार तक सस्ता! चूक न जाए Amazon का यह धांसू ऑफर
iPhone 15 Pro Max को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। इसे Apple का पावरहाउस स्मार्टफोन कहा जाता है जो इस वक्त बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। iPhone 15 Pro Max का ओरिजनल प्राइस Rs 1,59,900 है लेकिन इस वक्त यह 44,000 रुपये सस्ता हो गया है। यानी कि फोन को Rs 1,15,900 में खरीदने का धांसू ऑफर यहां चल रहा है। एक्सचेंज ऑफर भी अलग से दिया गया है।