लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटो ब्रांड ने हाल ही में अपने उन स्मार्टफोन की
लिस्ट जारी की थी जिन्हें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस लिस्ट में पिछले साल लॉन्च हुए
Moto G4 और
Moto G4 Plus के नाम शामिल नहीं थे। अब, कंपनी ने बयान देते हुए स्पष्ट किया है कि मोटो जी4 प्लस को भी बहु-प्रतीक्षित एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अधूरी जानकारी के लिए भी माफ़ी मांगी है। याद दिला दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन के सिर्फ प्लस वेरिएंट को ही अपडेट मिलने की पुष्टि की है।
बता दें कि कंपनी ने यह आधिकारिक बयान
एंड्रॉयड पुलिस को दिया है। लेनोवो की इस कंपनी ने कहा, ''हमारी जानकारी में लाया गया है कि मोटो जी4 प्लस के लिए एंड्रॉयड ओ अपग्रेड के हमारे मार्केटिंग मटेरियल में कुछ गलतियां थीं। और हम इस गलती के लिए माफी मांगते हैं। आमतौर पर हम मोटो जी सीरीज़ के डिवाइस को एक बड़ा अपग्रेड देते हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे वादे पूरा करना जरूरी है और एंड्रॉयड नूगा अपग्रेड के अलावा हम मोटो जी4 प्लस को एंड्रॉयड ओ अपडेट भी देंगे। क्योंकि इस अपग्रेड की योजना पहले से नहीं थी और हमारे अपग्रेड शेड्यूल में इसका नाम शामिल होने में थोड़ा समय लगेगा।''
जैसा कि आप इस मामले में आधिकारिक बयान से देख सकते हैं कि, कंपनी की तरफ़ से मार्केटिंग मटेरियल में अधूरी जानकारी होने की बात कही गई। हालांकि, अभी तक मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट रोलआउट किए जाने का समय तय नहीं किया गया है। वहीं मोटो जी4 के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है, जिससे लगभग यह पुष्टि हो जाती है कि हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर अपग्रेड नहीं किया जाएगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि
Moto Z, Moto Z Droid, Moto Z Force Droid,
Moto Z2 Force,
Moto Z Play, Moto Z Play Droid,
Moto Z2 Play,
Moto G5,
Moto G5 Plus,
Moto G5S और
Moto G5S Plus को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा। कंपनी ने इन हैंडसेट के नाम का ऐलान
ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए किया। कंपनी ने अपडेट के संबंध मं अपने यूज़र को
कस्टमर सपोर्ट पेज को ट्रैक करने को कहा था।
एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के बारे में कंपनी ने कहा था कि यूज़र को ज़्यादा स्पीड और बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। स्पिलिट स्क्रीन क्षमता, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, बेहत नोटिफिकेशन, ऑटोफिल फ्रेमवर्क और गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे फीचर भी इस अपडेट का हिस्सा होंगे।