आम तौर पर महंगे स्मार्टफोन की चर्चा होती है या फिर किफायती बजट फोन की। लेकिन 10,000 रुपये से 20,000 रुपये वाला एक सेंगमेंट ऐसा भी है जिसे लेकर पहले बहुत ज्यादा चर्चा नहीं होती थी। लेकिन बजट और मिड रेंज सेगमेंट में मोबाइल फोन की बाढ़-सी आ जाने के बाद कंपनियों की कोशिश मिड रेंज वाली कीमत में ही हाई-एंड स्पेसिफिकेशन वाले फोन पेश करने की है। सैमसंग, लेनोवो, शाओमी, लेईको जैसी कंपनियों के बीच अब इस सेगमेंट में कई विकल्प दे रही हैं।
कंपनिया 30,000 से 35,000 रुपये वाले प्रीमियम स्मार्टफोन वाले फ़ीचर अब 20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन में दे रही हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण है लेनोवो ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। इस के स्मार्टफोन की अच्छी बात यह है कि वे समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। यही वजह है कि ग्राहकों को आज की तारीख में 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मिल जाते हैं।
हमने आपके लिए एक सूची तैयार की है जिन्हें पिछले कुछ महीनों में लॉन्च किया गया है और उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है। हमने इस लिस्ट में मई से पहले लॉन्च किए गए फोन को शामिल नहीं किया है और इसके अलावा उन्हें हमारे द्वारा रिव्यू भी किया गया है। ऐसे में हम आपको ऐसे ही फोन सुझाएंगे जिनके बारे में हमें बहुत हद तक जानकारी है। अगर आप 10,000 रुपये से कम वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में जानने चाहते हैं तो
यह आर्टिकल पढ़ें।सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइमसैमसंग ने पिछले महीने ही यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम को भारत में 18,790 रुपये में लॉन्च किया गया। फोन विभिन्न रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। मेटल बॉडी वाले इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा एस पावर प्लानिंग और सुपर्ब स्क्रीन है।
एस पावर प्लानिंग और सिक्योर फोल्डर से सॉफ्टवेयर में नए फ़ीचर मिलते हैं। 5.5 इंच स्क्रीन के बावज़ूद जे7 प्राइम इस्तेमाल करने में आसान है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो काफी चमकदार है। नए गैलेक्सी जे7 प्राइम में एक ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलत है। फोन में 3 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम वाला यह फोन दो नैनो सिम और 4जी सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि एक समय पर एक सिम कार्ड पर ही 4जी कनेक्ट किया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी जे7 प्राइम में 3300 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग की टचविज़ यूआई दी गई है।
लेनोवो ज़ेड2 प्लसकंपनी ने इस डिवाइस की मार्केटिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस एक किफायती हैंडसेट के तौर पर की है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गई है। परफॉर्मेंस के मामले में लेनोवो ज़ेड2 प्लस किसी भी फ्लैगशिप डिवाइस को चुनौती देने में सक्षम है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस भले ही सबसे लुभावना फ्लैगशिप फोन नहीं है, लेकिन इसकी सबसे अहम खासियत कीमत है। 17,999 रुपये में यह फोन आपको
किफायती दाम में बेहतरीन क्वालिटी देने का वादा करता है। 19,999 रुपये वाला वेरिएंट भी इस तरह के ही स्पेसिफिकेशन वाले अन्य फ्लैगशिप डिवाइस से सस्ता है। इस कारण से हमारे लिए आपको इस फोन का खऱीदने का सुझाव देना आसान है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस मिड रेंज की कीमत में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और क्वालिटी मिलती है। अगर कैमरा क्वालिटी आपके लिए सबसे अहम नहीं है तो यह फोन आपके लिए है।
लेनोवो ज़ेड2 प्लस में 5 इंच का फुल-एचडी एलटीपीएस एलसीडी स्क्रीन है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस के दो वेरिएंट भारत में उपलब्ध हैं। किफायती वेरिएंट 17,999 रुपये का है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, 19,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वर्ज़न मिल रहा है। वैसे, हम आपको 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदने का सुझाव देंगे। क्योंकि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद है, ऐसे में आपको कभी भी स्टोरेज की कमी महसूस हो सकती है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ सिंगल-टोन एलईडी फ्लैश मौजूद है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी 2.0 टाइप-सी कनेक्टर को सपोर्ट करेगा। ज़ेड2 प्लस एंड्रॉयड 6.0.1 पर चलता है।
शाओमी मी मैक्सभरोसे के साथ कहा जा सकता है कि शाओमी मी मैक्स एक बेहतरीन फोन है। लेकिन इस बार कंपनी की नज़र एक खास किस्म के उपभोक्ता पर है। संभव है कि बड़े डिस्प्ले वाले फोन की मांग हो और अब ऐसे ही उपभोक्ताओं को विकल्प मिल गया है। शाओमी मी मैक्स इस सेगमेंट में नई जान फूंकने का काम कर सकता है और यह एक हरफनमौला हैंडसेट है। फोन का साइज़ बहुत हद तक निजी पसंद पर निर्भर है। फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। डिस्प्ले अच्छा है और बैटरी लाइफ बेहतरीन। फोन की परफॉर्मेंस भी शानदार है।
कैमरा क्वालिटी से हम खुश नहीं हुए और स्टीरियो स्पीकर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ज्यादातर लोगों के लिए इसे इस्तेमाल करना आसान नहीं होगा। अगर आप टैबलेट के साइज के स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो मी मैक्स अपनी कीमत वर्ग में सबसे बेहतरीन विकल्प है।
शाओमी मी मैक्स में 6.44 इंच का डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। शाओमी मी मैक्स स्मार्टफोन आजमाए हुए हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी जल्द ही भारत में ज्यादा पावरफुल वेरिएंट लॉन्च करेगी जो ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एनएफसी फ़ीचर नहीं मौजूद है। मी मैक्स में कंपनी ने 4850 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। मी मैक्स एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 7 पर चलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से आप 720 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
मोटो जी4 प्लसफोन में जरूरत के हिसाब से प्रोसेसर दिया गया है जिससे एंड्रॉयड आसानी से काम करता है। एक अच्छा फिगंरप्रिंट सेंसर, अच्छा कैमरा और बेहतरीन बैटरी लाइफ फोन को शानदार बनाते हैं। इस प्राइस रेंज में
मोटो जी4 प्लस एक बेहद अच्छा विकल्प है। टक्कर काफी कड़ी हो गई है लेकिन हमारी नजर में मोटो जी 4 प्लस में वो सब कुछ है जिससे यह अपनी जगह खुद बनाता है। इसका सबसे खास फीचर समय पर एंड्रॉयड अपडेट का जारी होना है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो कम कीमत में शानदार फीचर के साथ आए तो निश्चित तौर पर
मोटो जी4 प्लस एक अच्छा विकल्प है। इस फोन में 5.5 इंच स्क्रीन है। मोटो जी4 प्लस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिप पर चलता है। इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई (कैटेगरी 4), ब्लूटूथ 4.11 लो एनर्जी, डुअल बैंड वाई-फाई बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी-ओटीजी और एफएम रेडियो जैसे विकल्प दिए गए हैं।
लेईको ले 212,000 रुपये की कीमत में लेईको ने एक दमदार पैकेज है।
ले 2 में बहुत सारी चीजें हैं जो इसे शानदार बनाती हैं खासकर इसका लुक और डिजाइन जो यूज़र को इससे दोगुनी कीमत वाले फोन का अहसास दिलाता है। फोन में दमदार हार्डवेयर दिया गया है। अगर ऑडियो और वीडियो आपके लिए खासा मायने रखता है तो यह फोन आपके लिए और ज्यादा मायने रखता है। बात करें खामियों की तो एंड्रॉयड और कैमरा परफॉर्मेंस हमें निराश करती है। अगर आप शो ऑफ करना चाहते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
पढ़ें रिव्यू ले 1एस से अलग इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पिछले स्मार्टफोन की तरह ही ले 2 में 5.5 इंच स्क्रीन है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। लेईको ने इस स्मार्टफोन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का चुनाव किया है जो इसकी कीमत को देखते हुए अच्छा है। ले 2 फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है लेकिन स्टोरेज का एक्सपेंडेबल ना होना निराशाजनक है। फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
अगर आपको लगता है कि हमने 10,000 रुपये से 20,000 रुपये में मिलने वाले किसी शानदार फोन को इस सूची में नहीं शामिल किया है तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं।