भारत में शाओमी मी मैक्स 2 को
पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Mi Max 2 को कंपनी ने शाओमी के ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल साझेदारों के पास खरीदने के लिए उपलब्ध करए जाने की बात कही थी। गुरुवार को मी मैक्स 2 की सेल
फ्लिपकार्ट,
अमेज़न,
टाट क्लिक,
पेटीएम मॉल,
मीडॉटकॉम पर आयोजित की गई है । और फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई व बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। मी मैक्स 2 फ्लिपकार्ट पर सुबह 10 बजे से उपब्धद कराया गया है।
शाओमी मी मैक्स 2 की भारत में कीमत और ऑफर
6.44 इंच बड़े स्क्रीन वाला मी मैक्स 2 फैबलेट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है। इसके अलावा रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के तहत मी मैक्स 2 यूज़र को 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। यह ऑफर 31 मई 2018 तक 309 रुपये के 10 रीचार्ज कराने तक सीमित है। इसके अलावा नो कॉस्ट
ईएमआई ऑफर भी है। वहीं एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की अतिहैरिक्त छूट है। 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस कीमत के साथ स्मार्टफोन की टक्कर भारत में सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स, सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स, लेनोवो फैब 2 प्लस, ओप्पो एफ3, ओप्पो एफ1एस, हॉनर 8 और हॉनर 8 लाइट से होगी।
शाओमी मी मैक्स 2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) वाला शाओमी मी मैक्स 2 एंड्रॉयड 7.0 आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। इस फोन 6.44 इंच (1080x1920 पिक्सल) फुल एचडी का बड़ा डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 342 पीपीआई है। कंपनी का कहना है कि दिन की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा। इस स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है।
शाओमी मी मैक्स2 के कैमरे की बात करें तो इसमें सोनी आईएमएक्स386 सेंसर (1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ) के साथ एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं आगे की तरफ़, मी मैक्स 2 में एक अपर्चर एफ/2.0 और रियल-टाइम ब्यूटिफकेशन के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बात करें स्टोरेज की तो, शाओमी ने भारत में सिर्फ 64 इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी मी मैक्स 2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो मी मैक्स 2 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
शाओमी मी मैक्स 2 का वज़न 211 ग्राम है और डाइमेंशन 174.1x88.7x7.6 मिलीमीटर है। शाओमी मी मैक्स 2 में आपको बड़ी 5300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसकी बैटरी एक घंटे में 68 फीसदी चार्ज हो जाएगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी लाइफ दो दिन होने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है फोन से 57 घंटे तक का टॉक टाइम और 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।