स्मार्टफोन और मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में इन दिनों रिलायंस जियो की धूम है। हर शख्स रिलायंस जियो का सिम खरीदना चाहता है, लेकिन चाहत रखने और खरीद पाने में बहुत अंतर है। इसका ज़िक्र हमने पहले भी
एक लेख में किया था।
रिलायंस जियो का सिम खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए कुछ बातें जान लेना ज़रूरी हैं। पहली बात कि यह सिर्फ 4जी नेटवर्क है, यानी आप इस टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल 4जी और वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन में ही कर पाएंगे। हालांकि, इसमें भी एक झोल है। कई 4जी फोन ऐसे भी हैं जिन पर यह सिम नहीं काम करेगा। कई कंपनियों ने रिलायंस जियो सिम के लिए सपोर्ट के लिए ओटीए अपडेट जारी कर दिया है। दूसरी तरफ, ग्राहकों की सुविधा के लिए रिलायंस जियो की
वेबसाइट पर उन फोन की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनमें आप इसके सिम के साथ वेलकम ऑफर का फायदा उठा पाएंगे।
याद रहे कि नया कनेक्शन जियो वेलकम प्रोग्राम के साथ आता है। इसके तहत यूज़र रिलायंस जियो नेटवर्क पर बिना कोई रकम दिए 31 दिसंबर 2016 तक हर दिन 4 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपकी इस ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हमने चुनिंदा बेहतरीन बजट फोन की सूची तैयार की है जिन पर आप रिलायंस जियो सिम का फायदा उठा पाएंगे।
(सूची में गैजट्स 360 द्वारा रिव्यू किए गए स्मार्टफोन को ही शामिल किया है। इसके अलावा ये फोन हाल फिलहाल में ही लॉन्च किए गए हैं।)शाओमी रेडमी 3एस प्राइमबजट सेगमेंट में शाओमी का यह नया हैंडसेट हर डिपार्टमेंट में विनर है।
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम इस प्राइस रेंज का सबसे
बेहतरीन परफॉर्मर है, ख़ासकर बैटरी लाइफ और फिंगरप्रिंट सेंसर के मामले में। ऐसा ही कीमत के बारे में भी कहा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये में उपलब्ध है।
लेईको ले 1एस ईकोलेईको ले 1एस ईको (
रिव्यू) का डिज़ाइन और परफॉर्मेंस आपको लुभाएगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट रीडर और क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ, बैटरी लाइफ निराशाजनक है और फोन गर्म हो जाता है। हालांकि, इसके साथ आपको लेईको की कंटेंट सर्विस और 5 टीबी स्टोरेज का मुफ्त एक्सेस मिलेगा जो इसके पक्ष में जाता है।
लेनोवो वाइब के5 प्लसलेनोवो वाइब के5 प्लस (
रिव्यू) ज़रूरत से ज्यादा गर्म होता है और इसकी बैटरी लाइफ निराशाजनक है। लेकिन इसका डिस्प्ले और डॉल्बी एटमस साउंड इनहांसमेंट आपको निराश नहीं करेगा। अगर आपको फिल्में देखना पसंद है, तो यह एक अच्छा विकल्प है। रिलायंस जियो सिम से मुफ्त डेटा का इससे बेहतर इस्तेमाल करने के लिए और कोई बजट फोन नहीं है।
हॉनर 5सीहुवावे के इस हैंडसेट के लिए आपको 10,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। ज्यादा क्षमता वाले प्रोसेसर और कैमरे में किए गए थोड़े सुधार इसे बेहतर बनाते हैं।
हॉनर 5सी का डिजाइन और लुक भी अच्छा है।
रिव्यू के दौरान हम सबसे ज्यादा इसकी बैटरी लाइफ और सॉफ्टवेयर से प्रभावित हुए।
शाओमी रेडमी नोट 3शाओमी रेडमी नोट 3 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 5.5 इंच का डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4050 एमएएच की बैटरी और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस स्मार्टफोन मिलता।
रिव्यू में हमने इस हैंडसेट को बेहद ही सक्षम पाया था।
हमने इस सूची में उन फोन का ज़िक्र किया है जिनकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास है। अगर आपके पास थोड़े और पैसे हैं तो शाओमी रेडमी नोट 3 के ज्यादा पावरफुल वेरिएंट, मोटो जी4,
मोटो जी4 प्लस और
लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 के बारे में भी
विचार कर सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग के भी कई बजट स्मार्टफोन रिलायंस जियो सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं। रिव्यू नहीं किए जाने के कारण हमने इन्हें सूची का हिस्सा नहीं बनाया है। आप यहां पर क्लिक करके उन फोन की सूची देख सकते हैं जो
रिलायंस जियो सिम पर वीओएलटीई को सपोर्ट करेंगे।