लेनोवो ने आखिरकार भारत में
मोटोरोला मोटो जी4 और
मोटो जी4 प्लस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट जारी कर दिया है। इससे पहले अक्टूबर से अब तक कई बार कंपनी ने इन अपडेट के लिए
सोक टेस्टिंग की है।एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के साथ ही नए मोटो एक्शन जैसे कि स्वाइप कर स्क्रीन को वन हैंडेड मोड पर लाना। इसके अलावा स्क्रीन ऑन होने पर और फिंगरप्रिंट सेंसर (मोटो जी4 प्लस में) टच करने पर लॉक को डिसेबल व इनेबल करने के लिए एक नई सेटिंग दी गई है। इस सेटिंग को एक्सेस करने के लिए स्क्रीन लॉक गियर आइकन पर टैप करना होगा।
(जानें:
मोटो जी4 प्ले बनाम मोटो जी4 प्लस बनाम मोटो जी4)
एंड्रॉयड नूगा अपडेट का बिल्ड नंबर एनपीजे25.93-11 है। अगर यूज़र को अपडेट के लिए नोटिफिकेशन मैसेज मिले तो उन्हें ''यस, आई एम इन'' पर क्लिक करना होगा। एक बार अपडेट डाउनलोड करने के बाद 'इंस्टॉल नाउ' पर क्लिक करें। जिन्हें नोटिफिकेशन मैसेज नहीं मिला है वे सेटिंग > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट्स में जाएं और अगर अपडेट उपलब्ध हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इन अपडेट को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। अभी इन अपडेट को भारत में ही जारी किया जा रहा है और दूसरे बाजारों में इन अपडेट के जल्द मिलने की उम्मीद है।
( यह भी पढ़ें:
क्या आपके मोटोरोला स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट? जानें )
सबसे ख़ास बात कि जब आप फोन को एंड्रॉयड नूगा पर अपडेट करेंगे तो आपको लेनोवो की ब्रांडिंग के साथ 'हैलो मोटो' की सिग्नेचर टोन सुनाई पड़ेगी। इसके अलावा मल्टी-विंडो व्यू, वर्क मोड, डेटा सेवर, डोज़ मोड, नोटिफेकेशन कंट्रोल, क्विक सेटिंग बार, नोटिफिकेशन डायरेक्ट रिप्लाई, जैसे नए फ़ीचर मिलेंगे।