अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के कम प्राइस वाले iPhone SE 4 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह लगभग तीन वर्ष पहले लाए गए iPhone SE की जगह लेगा। iPhone SE 4 के लॉन्च से पहले इसके मौजूदा वर्जन की स्टोर्स पर इनवेंटरी कम हो गई है। iPhone SE 4 में एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन iPhone 14 के समान होने की संभावना है।
Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman ने अपने
Power On न्यूजलेटर में बताया है कि रिटेल आउटलेट्स पर मौजूदा iPhone SE की इनवेंटरी घट रही है। इससे नए स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है। Mark ने बताया है कि नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद कंपनी इसके मौजूदा वर्जन को कम प्राइस पर नहीं रखना चाहेगी। लगभग तीन वर्ष पहले लाए गए iPhone SE का प्राइस लगभग 430 डॉलर (लगभग 37,100 रुपये) का है। iPhone SE 4 में फीचर्स को बढ़ाया जा सकता है। इस वजह से इसका प्राइस भी कुछ महंगा होने की संभावना है। iPhone SE 4 को लगभग 500 डॉलर (लगभग 42,200 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी का A18 चिप Apple Intelligence फीचर्स के लिए सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसका डिजाइन आईफोन 14 के समान होने की संभावना है। इसमें 6.06 इंच फुल HD+ LTPS OLED डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। iPhone SE 4 में एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6 GB और 8 GB के RAM के दो विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट हो सकता है।
एपल को अपने बड़े मार्केट्स में शामिल चीन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी के लिए चीन कभी iPhone की बिक्री में बढ़ोतरी का बड़ा जरिया था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस मार्केट में आईफोन की बिक्री घट रही है। इसका बड़ा कारण Huawei जैसी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी है। पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में आईफोन की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 12 प्रतिशत घटी है। इसके पीछे आईफोन्स में नए फीचर्स की कमी भी एक कारण है। इस वजह से कंपनी ने इस वर्ष मैन्युफैक्चरिंग की योजना को लेकर भी सतर्क रुख रखा है।