इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है
इसमें SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Indian Festival सेल शुरू हो चुकी है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के भी बेनेफिट हैं।
अगर कम बजट के साथ आप लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एमेजॉन की सेल में आपके कई विकल्प मिल सकते हैं। इस सेल में Acer, Dell और HP जैसे प्रमुख ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपका बजट 40,000 रुपये से कम है तो आपको 13th Gen Intel Core i3 या Ryzen 5 प्रोसेसर और 16 GB तक RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले लैपटॉप्स मिल सकते हैं। इसमें Lenovo V15 G4 लैपटॉप को 54,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 34,980 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ 16 GB का RAM और 512 GB की स्टोरेज है।
इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक उपलब्ध है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के भी विकल्प हैं। इससे पहले हमने इस सेल में 43 इंच के स्मार्ट TVs और प्रोजेक्टर्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी।
एमेजॉन की सेल में 40,000 रुपये से कम के प्राइस में लैपटॉप्स पर बेस्ट डील्सः
Model | List Price | Effective Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
HP 15 (Intel Core i3) | Rs. 53,933 | Rs. 36,990 | Buy Here |
Dell Vostro (Intel Core i3) | Rs. 54,479 | Rs. 36,990 | Buy Here |
Acer Aspire Lite (AMD Ryzen 3) | Rs. 46,990 | Rs. 26,990 | Buy Here |
Asus Vivobook 15 (Intel Core i3) | Rs. 51,990 | Rs. 33,990 | Buy Here |
Lenovo V15 G4 (AMD Ryzen 5) | Rs. 54,900 | Rs. 34,980 | Buy Here |
Dell 15 (Intel Core i3) | Rs. 49,518 | Rs. 33,990 | Buy Here |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन