अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (UTS) ऐप यूजर्स को लोकल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन और अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है।
Photo Credit: Unsplash/Monojit Dutta
रेल की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है।
त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप कहीं जानें का प्लान कर रहे हैं तो टिकट मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। रेलवे स्टेशन पर ऐसे मौकों पर अक्सर बहुत लंबी-लंबी कतारे लग जाती हैं। अगर आप लंबी लाइन में लगकर टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसका भी समाधान है। दरअसल भारतीय रेलवे की अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (UTS) ऐप यूजर्स को लोकल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन और अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। यहां पर 200 किमी से ज्यादा नॉन-सबअर्बन स्टेशन टिकट 3 दिन पहले तक मिलते हैं, वहीं 200 किमी तक के सबअर्बन टिकट सिर्फ यात्रा के दिन बुक होते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे UTS ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
UTS ऐप पर यूजर्स दो प्रकार के टिकट पेपरलेस और पेपर टिकट बुक कर सकते हैं। पेपरलेस ऑप्शन में यूजर्स ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। इसमें प्रिटेंड कॉपी की जरूरत के बिना यात्रा कर सकते हैं। पेपर टिकट के लिए यूजर्स को यूटीएस ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद रेलवे स्टेशन काउंटर या एटीवीएम मशीन पर इसका प्रिंट लेना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन