ControlZ ने आज अपनी द ग्रेट वैल्यू डेज में सबसे तगड़े ऑफर की घोषणा की है।
Photo Credit: Apple
iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
ControlZ ने आज अपनी द ग्रेट वैल्यू डेज में सबसे तगड़े ऑफर की घोषणा की है। 19 सितंबर से शुरू हुआ यह ऑफर 28 सितंबर तक जारी रहेगा। हर साल शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में ग्राहकों को कम दामों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। ग्राहक द ग्रेट वैल्यू डेज में रिन्यूएबल आईफोन को काफी सस्ते में खरीद पाएंगे। यहां हम आपको Apple iPhone पर मिल रहे ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iPhone 14 महज 29,999 रुपये में 25 सितंबर से उपलब्ध होगा। डिस्काउंट वाली इन कीमतों में वनकार्ड और एचडीएफसी बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) शामिल है। इसके अलावा बजाज कार्ड के जरिए अतिरिक्त ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस आईफोन में हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए इस आईफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 13 को 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे जो कि 26th सितंबर से उपलब्ध होगा। डिस्काउंट वाली इन कीमतों में वनकार्ड और एचडीएफसी बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) शामिल है। इसके अलावा बजाज कार्ड के जरिए अतिरिक्त ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। iPhone 13 में 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। यह आईफोन हैक्सा कोर Apple A15 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप के मामले में आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
द ग्रेट वैल्यू डेज में पेश मिलने वाले सभी आईफोन को RenewHub में रिन्यू किया गया है। यह ControlZ की एडवांस फेसिलिटी और भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड स्मार्टफोन रिन्यूअल सेंटर है। यहां पर स्मार्टफोन को 300+ फेज वाले एक AI बेस्ड रिन्यूअल प्रोटोकॉल से गुजारा जाता है। ये फोन 100 प्रतिशत बैटरी हेल्थ के साथ-साथ 18 महीने तक की वारंटी के साथ आते हैं। जिससे पुराना फोन भी नए जैसा ही अनुभव देता है। इसके बाद खरीदारी का अनुभव नए जैसा ही लगता है। इससे टेक्नोलॉजी का लाइफसाइकिल बढ़ता है और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के कार्बन फुटप्रिंट में कमी आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैवल कर रहे हैं तो संभल जाइए! फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइट के जरिए हुआ बड़ा स्कैम, जानें पूरा मामला
1,000 करोड़ की ठगी और 111 फर्जी कंपनियां, कैसे CBI ने इस बड़े साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, यहां जानें
Realme Narzo 90x 5G vs Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट?