दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के Galaxy A6 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) का बीटा अपडेट मिलने लगा है। बता दें कि अपडेट लेटेस्ट वन यूआई (One UI) के साथ आ रहा है। याद करा दें कि कुछ समय पहले Galaxy A7 (2018) को भी एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई का बीटा अपडेट मिला था। गौर करने वाली बात यह है कि गैलेक्सी ए6 को मिला यह अपडेट फिलहाल दक्षिण कोरिया में उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy A6 को मिला अपडेट अभी दक्षिण कोरिया में लाइव है, लेकिन उम्मीद है कि इसे आने वाले समय में भारत सहित अन्य मार्केट के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
याद करा दें कि
Galaxy A6 स्मार्टफोन को मई 2018 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए6 के साथ कंपनी ने अपने
Galaxy A6+ स्मार्टफोन को भी उतारा था।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A6 को मिले एंड्रॉयड पाई बीटा अपडेट ने सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स को वन यूआई के साथ रिप्लेस कर दिया है।
कथित स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि अपडेट Samsung Knox 3.3 के साथ आ रहा है। हालांकि, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि नया सॉफ्टवेयर वर्जन फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है या नहीं। स्टेबल अपडेट ऑटोमेटिकली यूज़र तक पहुंच जाता है लेकिन बीटा प्रोग्राम के लिए सैमसंग मेंबर ऐप के जरिए रजिस्टर करना होगा।
प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद उपयुक्त सैमसंग डिवाइस को अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए मिलने लगेंगे।
Samsung Galaxy A7 (2018) को पिछले सप्ताह एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई का बीटा अपडेट मिला था। बता दें कि यह अपडेट फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है और इसे भारत में रोल आउट किया गया है।