Samsung ने अपने Samsung Galaxy J3 (2017) और Samsung Galaxy A7 (2018) फोन के लिए फरवरी का सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट में सिक्योरिटी इनहांसमेंट के अलावा ज़्यादा कुछ नहीं है, लेकिन हम अपने सभी पाठकों को इस अपडेट को इंस्टॉल करने का सुझाव देंगे। क्योंकि यह बेहद ही अहम PNG सिक्योरिटी बग को दूर करता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2019 का सिक्योरिटी पैच सैमसंग के सॉफ्टवेयर की 12 कमियों के साथ एंड्रॉयड ओएस के 5 बेहद ही संवेदनशील कमियों को दूर करता है। Google का दावा है कि फरवरी का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट कुल 42 कमियों को दूर करता है।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) इस्तेमाल करने वाले लोग फरवरी सिक्योरिटी अपडेट पा रहे हैं। सॉफ्टवेयर वर्ज़न J330LKLU1BSA3 है।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) को स्पेन में यह सिक्योरिटी अपडेट मिल रहा है। इसका सॉफ्टवेयर वर्ज़न A750FNXXU1ASA4 है।
उम्मीद है कि भारत में भी इन हैंडसेट के यूज़र के लिए जल्द ही अपडेट ज़ारी किया जाएगा। यूज़र चाहें तो फरवरी 2019 के सिक्योरिटी अपडेट की जांच सेटिंग्स > सिस्टम अपडेट में जाकर कर सकते हैं। हम अपने पाठकों को अपडेट को वाई-फाई कनेक्शन पर भी इंस्टॉल करने का सुझाव देंगे। साथ में फोन को भी फुल चार्ज कर लें।
बता दें कि सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र को सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए। खासकर इस अपडेट को जो संवेदनशील पीएनजी सिक्योरिटी बग को दूर करता है। इस कमी के कारण कोई भी हैकर आपके फोन में एक पीएनजी फॉर्मेट की तस्वीर के ज़रिए मालवेयर भेज सकता है। अगर आप इस तस्वीर को खोलते हैं तो आपका फोन खतरे में आ जाएगा। इसलिए हम आपको अपने डिवाइस में यह अपडेट इंस्टॉल करने का सुझाव देंगे।
याद रहे कि फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट को पहले ही पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel C टैबलेट और Essential Phone फोन के लिए रिलीज किया जा चुका है।