भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 15,000 रुपये का प्राइज़ सेगमेंट हमेशा से ही अहम रहा है। आज से कुछ साल पहले तक यदि भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बात होती थी, तो ऐसे कम ही स्मार्टफोन थे, जिन्हें हम जबरदस्त कह सकते थे, लेकिन आज भारत में 15,000 रुपये कीमत के अंदर एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन शामिल हैं, जो परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी या गेमिंग सभी मामले में एक आदर्श स्मार्टफोन साबित होते हैं। भारत में 15 हजार रुपये रेंज के स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा आग की तरह बढ़ रही है और यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियों को भी इस रेंज में बेहतर हार्डवेयर देने पड़ रहे हैं। Redmi Note 9 Pro, Realme 6, Realme 5 Pro, Vivo Z1 Pro, Galaxy M30s जैसे नाम केवल एक शुरुआत है। हमने भारत में 15,000 रुपये कीमत के अंदर कई कंपनियों को एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते देखा है। इन सब स्मार्टफोन का एक ही उद्देश्य है कि लोगों को पैसा वसूल परिणाम मिले।
यदि आप भी भारत में 15 हजार रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फोन ढूंढ़ने के लिए मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। 15,000 रुपये के सेगमेंट में ऐसे कई स्मार्टफोन हैं, जिनका हमने रिव्यू भी किया है और यहां हमने उनमें से आपके लिए 7 बेस्ट फोन चुनें हैं, जो वाकई में आपके लिए पैसा वसूल साबित होंगे और अच्छी बात यह है कि ये सभी स्मार्टफोन 15,000 रुपये कीमत से कम में उपलब्ध हैं।
चलिए जानते हैं कौन-से हैं ये स्मार्टफोन और क्या है इनमें खास..
Best phones under 15,000
Phones under Rs. 15,000 | Gadgets 360 rating (out of 10) | Price in India (as recommended) |
Redmi Note 9 Pro | 8 | Rs. 13,999 |
Realme 6 | 8 | Rs. 13,999 |
Realme 5 Pro | 8 | Rs. 13,999 |
Vivo Z1 Pro | 7 | Rs. 13,990 |
Galaxy M30s | 8 | Rs. 13,990 |
Redmi Note 8 | 7 | Rs. 10,999 |
Vivo U20 | 7 | Rs. 11,990 |
Redmi Note 9 Pro
15,000 रुपये के सेगमेंट में बेहतरीन फोन में से एक है हाल ही में लॉन्च हुआ
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन। डुअल-सिम रेडमी नोट 9 प्रो 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। हालांकि इसका वज़न थोड़ा ज्यादा है जो कि 209 ग्राम है, लेकिन इसका डिज़ाइन कुछ ऐसा है कि आपको इसका भार ज्यादा महसूस नहीं होगा।
रेडमी नोट 9 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह दो वेरिएंट में आता है, एक 4 जबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 12,999 रुपये थी, लेकिन बढ़ी हुई GST दर की वजह से इसकी कीमत में तोड़ा इज़ाफा हो गया है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये का है।
Realme 6
रियलमी 6 को काफी बेहतर तरीके से डिज़ाइन किया गया है, लेकिन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शायद हर किसी न भाए। इस डिवाइस का भार 191 ग्राम है, वहीं फोन का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
रियलमी 6 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया गया है, जो कि गेमिंग प्रोसेसर है। इसके अलावा रैम और स्टोरेज के मामले में आपको इस फोन में तीन वेरिएंट मिलेंगे, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल। वहीं, हमने पाया कि इस फोन की कैमरा क्वालिटी दिन के उजाले में बेहतर साबित होती है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
Realme 5 Pro
हमने एक बार फिर रियलमी को अपनी इस लिस्ट का हिस्सा बनाया है, वजह से इसका लुभावना प्राइज़ रेंज। इस फोन में आपको प्रीमियम डिज़ाइन मिलेगा।
Realme 5 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 4035 एमएएच की शानदार बैटरी मिलती है, जो कि 20 वाट चार्जर के साथ आती है।
इस फोन में आपको तीन वेरिएंट मिलेंगे, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट। आप इस फोन के दो वेरिएंट को 15,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Vivo Z1 Pro
Vivo के पहले ऑनलाइन एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन
Vivo Z1 Pro का डिज़ाइन और ग्रेडिएंट फिनिश आंखों को लुभाने वाला है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि रोजमर्रा के टास्क को आराम से पूरा कर सकता है। हमने जब इस फोन का इस्तेमाल किया, तो हमे कोई समस्या दिखाई नहीं दी। Vivo Z1 Pro की बैटरी 5,000 एमएएच की है और भार के मामले में यह थोड़ा परेशान करने वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस फोन का वज़न 201 ग्राम है।
Vivo Z1 Pro में होल-पंच डिस्प्ले मिलता है, जो कि अब इस प्राइज़ रेंज में मिलने वाली समान्य स्क्रीन बन गई है। फोन का पैनल काफी शार्प है, जिसमें शानदार व्यूविंग एंगल दिया गया है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि दिन की रोशनी में शानदार तस्वीर खिंचने का अनुभव प्रदान करता है। वहीं, कम लाइट में भी इस फोन का कैमरा अच्छा काम करता है।
वीवो ज़ेड1 प्रो में भी तीन वेरिएंट उपलब्ध है, 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी। फोन के दो वेरिएंट आपको इस प्राइज रेंज में मिल जाएंगे।
Samsung Galaxy M30s
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस फोन फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 6,000 एमएएच की बैटरी और एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का प्रोसेसर बेहद ही पावरफुल है।
Samsung Galaxy M30s शानदार बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो कि समान्य यूसेज पर दो दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस पोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और शानदार तस्वीरें खिंचने में सक्षम है। कम लाइट में भी यह फोन ठीक-ठाक काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको नाइट मोड भी मिलेगा।
इस फोन में आपको दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे, एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इस फोन का बेस वेरिएंट आपके बजट में है।
Redmi Note 8
रेडमी नोट 8 फोन 10,000 रुपये के अंदर ही उपलब्ध है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है, यह इस बजट रेंज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन में क्रिस्प फुल-एचडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है एक 4 जीबी + 64 जीबी और दूसरा 6 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही फोन आपके बजट में है।
Xiaomi ने रेडमी नोट 8 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। फोन का कैमरा प्रफॉर्मेंस इस प्राइज़ रेंज में काफी शानदार है।
Vivo U20
वीवो ने Vivo U सीरीज़ लॉन्च करके Redmi और Realme को टक्कर दी।
वीवो यू20 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है और इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। वहीं इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी की वजह से फोन का वज़न थोड़ा भारी है। इस फोन के बॉम में आपको माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा, जो थोड़ा निराश करने वाला है, क्योंकि अब इस प्राइज रेंज में भी मार्केट में टाइप-सी पोर्ट मिल जाते हैं।
इसके अलावा कंपनी इस फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी देगी। इस प्राइज रेंज में यह फोन भी काफी शानदार है, इस फोन में आप एक वक्त पर कई सारे काम कर सकते हैं वो चाहे वीडियो देखना हो या फिर चैट करना। फोन कैमरा औसत है। अगर आप फोटोग्राफी के लिए इस बजट में फोन देख रहे हैं, तो शायद यह फोन आपके लिए नहीं है।
इस फोन में 2 वेरिएंट मिलेंगे, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है और टॉप वेरिएंट की 12,999 रुपये।