Diwali 2018 के मौके पर Samsung Galaxy A6+ और Galaxy A8 Star स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल मई में गैलेक्सी ए6+ को 25,990 रुपये में लॉन्च किया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब Galaxy A6+ की कीमत कटौती की गई हो, याद करा दें कि सबसे पहले जुलाई और फिर अगस्त में कटौती हुई थी। 2,000 रुपये की कटौती के बाद जुलाई में गैलेक्सी ए6+ 23,990 रुपये और अगस्त में एक बार फिर दो हजार की कटौती के बाद Samsung ब्रांड का यह हैंडसेट 21,990 रुपये में बेचा जा रहा था।
भारत में Galaxy A8 Star को 34,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। अब बात
Samsung Galaxy A6+ के नई कीमत की। इस बार हैंडसेट के दाम में 3,000 रुपये की कटौती के बाद ग्राहक इसे 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Galaxy A8 Star को अब 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। खबर लिखते समय तक ई-कॉमर्स साइट Amazon और सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर पर नई कीमत को लिस्ट नहीं किया गया है। सैमसंग इंडिया ने गैजेट 360 से बातचीत में नई कीमत को कंफर्म किया है। मुंबई में महेश टेलीकॉम ने सबसे पहले
ट्वीट कर नए दाम की जानकारी दी थी।
Samsung Galaxy A6+, Samsung Galaxy A8 Star के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Samsung Galaxy A6+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। टॉप पर दिया गया है सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स। फोन में 6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जो सुपर एमोलेड भी है। इसमें सैमसंग के इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। इसी के साथ 4 जीबी रैम भी मौजूद है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A6+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 16+5 मेगापिक्सल वाला है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। रियर और फ्रंट सेटअप में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। साथ ही नया कैमरा ऐप बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर फीचर लेकर आया है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और पावर देती है 3500 एमएएच की बैटरी।
Samsung Galaxy A8 Star मेटल फ्रेम, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 3डी ग्लास डिजाइन से लैस है। मौज़ूदा चलन की तरह गैलेक्सी ए8 स्टार में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में काम करता है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Samsung Galaxy A8 Star में डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाले हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस ओएस है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A8 Star 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। बैटरी 3700 एमएएच की है और इस फोन का डाइमेंशन 162.4x77x7.5 मिलीमीटर है।