Samsung Galaxy A20 को एंड्रॉयड 10 अपडेट के साथ One UI 2.0 मिलने की खबर है। Samsung का यह किफायती स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस महीने COVID-19 महामारी के बावजूद अपने कई गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 अपडेट ज़ारी किया है। वहीं, अब एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम गैलेक्सी ए20 के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस अपडेट की शुरुआत रूस, वियतनाम, फिलीपींस और चिली से हुई है।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक,
Galaxy A20 के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट ऊपर दिए गए देशों में ज़ारी किया गया है। यह अपडेट अप्रैल 2020 सिक्योरिटी पैच और कुछ ऐसे फीचर्स से लैस है जो कि एंड्रॉयड 10 और वन यूआई 2.0 के साथ आते हैं। हालांकि, गैलेक्सी ए20 कंपनी के बजट स्मार्टफोन श्रेणी में आता है। इसे कंपनी का लेटेस्ट अपडेट वन यूआई 2.1 नहीं मिला है। संभावना है कि जब तक एंड्रॉयड 11 अपडेट नहीं आता, तब तक इसे ज़ारी न किया जाए।
हालांकि, भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्मार्टफोन के इस एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 अपडेट की उपलब्धता को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स के साथ इसे भारत के लिए भी रोलआउट कर दिया जाए।
आप अपने गैलेक्सी ए20 में इस अपडेट की उपलब्धता सेटिंग्स और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर देख सकते हैं। अपडेट दिखने के बाद आप इसे डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।
सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन जिनके लिए यह एंड्रॉयड 10 अपडेट इस महीने ज़ारी किया गया है, वो हैं
Samsung Galaxy A30s,
Samsung Galaxy A10,
Samsung Galaxy A20e,
Samsung Galaxy J6 और
Samsung Galaxy A6+।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्मार्टफोन पिछले साल मार्च में लॉन्च हुआ था। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आया था।