साल 2020 की शुरुआत हुए कुछ समय बीत गया है और इस साल की शुरुआत ही कुछ दिलचस्प स्मार्टफोन से हुई है, जहां 2019 में स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और ज्यादा रैम रहा। वहीं, अब 2020 में अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, होल-पंच पैनल और बेहतरीन कैमरा पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही स्मार्टफोन प्रोसेसर भी दमदार होते जा रहे हैं और फोन में रैम के विकल्प भी 12 जीबी तक पहुंच गए हैं। इसका कारण कहीं ना कहीं यूज़र्स के बीच बढ़ती मल्टी-टास्किंग की आदत और बढ़ती मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री है। हालांकि हमें यह समझना होगा कि बेस्ट स्मार्टफोन को केवल दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा या ज्यादा रैम ही बेस्ट नहीं बनाते हैं। ज्यादा रैम, दमदार हार्डवेयर को संभालने के लिए फोन में बड़ी बैटरी का होना भी काफी जरूरी होता है। कुछ समय पहले तक कंपनियां बैटरी पर ज्यादा फोकस नहीं कर रही थी, लेकिन 2020 में Samsung Galaxy M21, Redmi Note 9 Pro, Realme C3 समेत दमदार बैटरी वाले कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं।
केवल
Samsung,
Realme,
Xiaomi ही नहीं, बल्कि
Tecno,
Vivo,
Oppo,
Infinix आदि स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन पर 6,000mAh क्षमता तक की बैटरी दे रही हैं। यदि आप भी मल्टी-टास्टिंक या गेमिंग का शौक रेखते हैं या चाहते हैं कि एक बार चार्ज करने पर आपका स्मार्टफोन लगभग 2 दिन आराम से बिता दें तो आप सही जगह हैं। यहां हम आपको मार्च 2020 में दमदार बैटरी वाले दस बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं मार्च 2020 में 5000 एमएएच से 6,000 एमएएच बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन।
Samsung Galaxy M30s - 6,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल बैटरी है। Galaxy M30s में 6,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। गैलेक्सी एम30एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Samung Galaxy M30s की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है।
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड
Galaxy M31 को भी लॉन्च किया है, जिसमें 6,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। हालांकि इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।
Tecno Spark Power - 6,000mAh Battery
टेक्नो स्पार्क पावर स्मार्टफोन भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। जैसा कि स्मार्टफोन के नाम से पता चलता है, स्मार्टफोन बड़ी 6,000 एमएएच क्षमता बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन को भारत में 8,499 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है। टेक्नो मोबाइल ने दावा किया है कि फोन सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक की कॉलिंग, 17 घंटे तक का गेमिंग या 200 घंटे तक का म्यूज़िक और 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। Tecno Spark Power में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
Samsung Galaxy M21 - 6,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी एम21 को बारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दमदार 6,000 एमएएच बैटरी से लैस है। यह बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है। Samsung Galaxy M21 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के सात आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro - 5,020mAh Battery
रेडमी नोट 9 प्रो भारत में 5,020 एमएएच क्षमता बैटरी के साथ मार्च 2020 में लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि नोट 9 प्रो की बैटरी बेहतरीन बैकअप दे सकती है। Redmi Note 9 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर शामिल है। फोन में चार रियर कैमरें दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 सेंसर है। रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये का है।
Realme C3 - 5,000mAh Battery
रियलमी सी3 की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। प्रभावित करने वाली बात यह है कि फोन की भारत में कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें ग्राहकों को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। रियलमी सी3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। Realme C3 में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल सेंसर है। स्मार्टफोन को फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था
Realme 5i - 5,000mAh Battery
इस साल फरवरी में रियलमी ने अपना बजट स्मार्टफोन
Realme 5i लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की खासियत 5,000 एमएएच बैटरी है और इसके 4 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। रियलमी 5आई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरों का सेटअप शामिल है। इस सेटअप का प्राइमरी सेंसर 12-मेगापिक्सल का है।
Infinix Hot 8 - 5,000mAh Battery
पिछले साल सितंबर में भारत में
इनफिनिक्स हॉट 8 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था, जिसमें 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। इस फोन की भारत में एमआरपी 7,999 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आता है। Infinix Hot 8 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है।
Vivo U20 - 5,000mAh Battery
वीवो यू20 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसकी भारत में कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम मिलती है। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था और इसकी सबसे बड़ी खासियत 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत और पिक ब्राइटनेस 480 निट्स है। Vivo U20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी (यूएफएस 2.1) स्टोरेज शामिल है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Vivo Z1 Pro - 5,000mAh Battery
वीवो ज़ेड1 प्रो पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। भले ही यह फोन काफी पुराना हो, लेकिन यह काफी दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा फोन गेमिंग के शौकीन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो के साथ आता है। इससे गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। Vivo Z1 Pro में सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। यूं तो फोन को 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह सेल के समय काफी कम कीमत में मिल जाता है।
Oppo A9 2020 - 5,000mAh Battery
ओप्पो ए9 2020 को पिछले साल सितंबर में देश में लॉन्च किया गया था। इसे वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ बनाया गया है और फोन की खासियत 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। ओप्पो ए9 2020 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है और 128 जीबी तक स्टोरेज शामिल है। ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि भारत में Oppo A9 2020 को 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब इसकी कीमत को घटा कर 14,999 रुपये कर दिया गया है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है।