चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi की X Pro QLED स्मार्ट TV सीरीज जल्द लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में 65 इंच डिस्प्ले तक के TV शामिल होंगे। इन TV में QLED पैनल होंगे। ये ऑल-स्क्रीन डिजाइन और बहुत स्लिम बेजेल्स के साथ होंगे। पिछले कुछ वर्षों में Xiaomi के स्मार्ट TV की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
कंपनी की
माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि नई X Pro QLED स्मार्ट TV सीरीज को 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के डिस्प्ले साइज वाले TVs शामिल होंगे। इन TVs में 65 इंच तक के QLED डिस्प्ले 4K रिजॉल्यूशन के साथ होंगे। इनमें MagiQ फीचर दिया जाएगा जिससे व्युअर्स को वाइब्रेंट कलर एक्सपीरिएंस मिलेगा। इन TVs में ऑल-स्क्रीन डिजाइन बहुत स्लिम बेजेल्स और मेटल फिनिश के साथ होगा। शाओमी की इस टेलीविजन सीरीज में सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरिएंस भी मिलेगा। ये TVs PatchWall इंटरफेस के साथ Google TV पर चलेंगे।
पिछले वर्ष पेश की गई
शाओमी की X Pro स्मार्ट TV सीरीज में 40 इंच, 50 इंच और 55 इंच के डिस्प्ले वेरिएंट्स वाले टेलीविजन 4K HDR स्क्रीन के साथ थे। इनका शुरुआती प्राइस 32,999 रुपये का था। इन TVs में Dolby Vision IQ और Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट था।
शाओमी ने फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का अगला वर्जन जल्द लाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Xiaomi 15 Ultra के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। Xiaomi 14 Ultra की तरह Xiaomi 15 Ultra में भी रियर क्वाड कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का आगामी Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है। चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा यूनिट होगी। Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा दिए गए थे। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT900 कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ था। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Television,
Resolution,
Design,
Xiaomi,
Market,
Demand,
Specifications,
Processor,
Display,
Colors,
Smartphone,
Dolby Vision,
Technology,
Features,
QLED,
Website,
Prices