पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इसमें भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के अलावा कुछ इंटरनेशनल कंपनियों ने भी अपने मॉडल लॉन्च किए हैं। वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Vinfast भी जल्द देश में बिजनेस शुरू कर सकती है।
एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में होने वाले Bharat Mobility Global Expo में यह देश के मार्केट के लिए अपने पहले EV को प्रदर्शित कर सकती है। Vinfast के पोर्टफोलियो में VF e34 और Vf7 SUV जैसे मॉडल शामिल हैं। इससे पहले कंपनी के कुछ मॉडल्स की टेस्टिंग को देखा गया था। यह अगले वर्ष की दूसरी छमाही में अपना बिजनेस शुरू कर सकती है। देश के मार्केट में चीन की BYD के बाद यह एंट्री करने वाली दूसरी पूरी तरह EV कंपनी होगी। Vinfast का पहला प्रोडक्ट VF e34 हो सकता है। यह देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki की आगामी eVitara और Hyundai की Creta इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा।
इंटरनेशनल मार्केट में VF e34 की बिक्री हो रही है। इस EV का 41.9 kWh बैटरी पैक 310 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है। इसे फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 27 मिनटों में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। VF e34 की टॉप स्पीड लगभग 130 kmph की है। Vinfast को इंटरनेशनल EV मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली
Tesla का राइवल माना जाता । इस वर्ष फरवरी में कंपनी ने तमिलनाडु में अपने प्लांट का कंस्ट्रक्शन शुरू किया था। इस फैक्टरी में बनने वाले EV की देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इस प्लांट की वार्षिक कैपेसिटी लगभग 1.5 लाख यूनिट्स की होगी।
टेस्ला की तरह VinFast ने भी EV पर इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाने की मांग की थी। इम्पोर्ट किए जाने वाले EV पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने का Tata Motors जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां विरोध कर रही हैं। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े व्हीकल मार्केट भारत में केंद्र सरकार की ओर से EV पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कमी करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। देश में कारों की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत की है। सरकार ने इसे 2030 तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electric Vehicles,
Manufacturing,
Demand,
Tesla,
Market,
Range,
Factory,
Import,
Vietnam,
EV,
Tamilnadu,
VinFast,
Government,
Speed,
Prices