बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल BYD की जल्द भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना है। भारत और चीन के बीच तनाव के बावजूद BYD ने देश में अपने बिजनेस को बढ़ाया है। भारत में कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Bharat Mobility Global Expo में
BYD ने Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है। देश में BYD के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के हेड, Rajeev Chauhan ने बताया कि सभी स्थितियों के पक्ष में होने पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना है। हालांकि, इससे पहले BYD के हैदराबाद की एक कंपनी के साथ मिलकर देश में लगभग एक अरब डॉलर के इनवेस्टमेंट से EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृति नहीं दी थी। कंपनी ने बताया कि चीन के नागरिकों पर भारत में वीजा की पाबंदियों का उसके बिजनेस पर असर नहीं पड़ा है।
देश में BYD के पोर्टफोलियो मे्ं Atto3, E Max 7 और Seal शामिल हैं। हालांकि, BYD ने Sealion 7 के प्राइस की जानकारी नहीं दी है। इसके लिए बुकिंग 70,000 रुपये में कराई जा सकती है। इसका फ्रंट डिजाइन कंपनी की Seal सेडान के समान है। Sealion 7 में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और पैनोरैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। Sealion 7 की बैटरी 82.56 kWh की है। इसके AWD वेरिएंट में 523 hp की पावर और 690 Nm का पीक टॉर्क है। Sealion 7 के RWD वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 308 hp की पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV का AWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में लगभग 542 किलोमीटर और RWD वेरिएंट लगभग 567 किलोमीटर की रेंज देता है। पिछले वर्ष BYD ने सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने लगभग 42.5 लाख यूनिट्स की सेल्स की है। EV के इंटरनेशनल मार्केट में Elon Musk की
टेस्ला को BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है। देश में कंपनी Seal EV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह सिंगल और डुअल मोटर के दो विकल्पों और दो बैटरी पैक में उपलब्ध है।