पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। Wardwizard Innovations की Joy e-bike के चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर होली और इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर 12,000 रुपये तक के विशेष डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट 31 मार्च तक उपलब्ध है।
Joy e-bike के
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज में Glob, Wolf, Gen Next Nanu, Wolf+, Gen Next Nanu+, Wolf Eco और Gen Next Nanu Eco शामिल हैं। इनमें से Glob, Wolf और Gen Next Nanu पर 7,000 रुपये तक डिस्काउंट और Wolf Eco and Gen Next Nanu Eco पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा Wolf+ और Gen Next Nanu+ प्रत्येक पर 12,000 रुपये तक डिस्काउंट लिया जा सकता है। इसके साथ ही
Joy e-bike ने 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह अतिरिक्त डिस्काउंट 8-11 मार्च तक उपलब्ध होगा।
यह डिस्काउंट ऑफर हाल ही में लॉन्च किए गए Joy e-bike के इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos पर उपलब्ध नहीं है। Joy e-bike ने Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले वर्ष 1,10,185 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस पर लॉन्च किया था। यह मैट ब्लैक, स्टारडस्ट और डीप वाइन क्लोरो कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 1,06,991 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 1500W क्षमता वाली DC ब्रशलेस हब मोटर मिलती है, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अधिकतम 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 60V/35Ah क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक किसी भी सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है, और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। फुल चार्ज में ये स्कूटर्स 100km तक की रेंज दे सकते हैं। इसके अलावा Wolf+ और Gen Next Nanu+ के फ्रंट में डुअल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जबकि रियर सस्पेंशन मोनो शॉक है। दोनों ई-स्कूटर में कीलेस (बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप) फंक्शन मिलता है। इनके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिजाइन इस सेगमेंट में मार्केट में मौजूद अन्य स्कूटर्स से अलग है।