वार्ड विज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Ward Wizard Innovations & Mobility Limited) के ब्रांड Joy e-bike ने बीते जुलाई महीने में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 945 इलेक्ट्रिक बाइक (electric bikes) बेची है। इससे पता चलता है कि भारती में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों, खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की ओर अपना रुख कर रहे हैं। कहीं न कहीं, इसके पीछे एक कार पेट्रोल की आसमान छूती कीमत भी है। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा जारी नई FAME II पॉलिसी के तहत अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) पर अच्छी सब्सिडी भी दी जा रही है। कंपनी की बाइक की भारत में सीधी टक्कर मौजूदा और तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रही Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक से होगी।
Ward Wizard Innovations & Mobility Limited ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर
घोषित किया है कि कंपनी ने अकेले जुलाई महीने में कुल 945 इलेक्ट्रिक बाइक बेची हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय छह इलेक्ट्रिक बाइक हैं, जिनमें Skyline, Thunderbolt, Beast और Hurricane कुछ बड़े नाम हैं। कंपनी के पोर्टफोलियों में कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं।
Moneycontrol के
मुताबिक, कंपनी ने स्टेटमेंट के जरिए बताया है कि कंपनी द्वारा जुलाई 2020 में कुल 173 इलेक्ट्रिक बाइक बेची गई थी, जिसके हिसाब से यह 446 प्रतिशत का इजाफा है। इस प्रदर्शन पर कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी, स्नेहा शौचे ने कहा कि "केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी ने वाहनों की बिक्री को कई गुना बढ़ा दिया है।" उनका मानना है कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ाई है।
कंपनी की फ्लैगशिप बाइक
Joy e-Bike Beast है। यह दिखने में आपको Kawasakhi Z900 की याद दिलाएगी। Beast में 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो अधिकतम 5,000W की मैक्स पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह मोटर बाइक को अधिकतम 90 km/hr (किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। इसमें 73.6V, 72AH के लिथियम बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि बाइक महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा कराती है।