WardWizard Innovations एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्मता है, जिसने अपने Joy e-bike ब्रांड के तहत दो नए स्कूटर - Wolf+ और Gen Next Nanu+ लॉन्च किए हैं। अभी तक ब्रांड के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मौजूद थे, लेकिन ये दोनों ई-स्कूटर 55 kmph की टॉप स्पीड से लैस आते हैं। डिज़ाइन में दोनों एक-दूसरे से थोड़े अलग हैं।
Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,10,185 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है और इसे आप मैट ब्लैक, स्टारडस्ट और डीप वाइन क्लोरो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1,06,991 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे आप मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों मॉडल 1500W क्षमता DC ब्रशलेस हब मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगे। वहीं, बैटरी की बात करें, तो दोनों ही स्कूटर में 60V/35Ah क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक किसी भी सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है, और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। फुल चार्ज में दावे अनुसार ये स्कूटर 100km की रेंज दे सकते हैं।
Joy e-bike Next Gen Nanu+ electric scooter
वुल्फ+ और जेन नेक्स्ट नानू+ में फ्रंट में डुअल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जबकि रियर सस्पेंशन मोनो शॉक है। दोनों ई-स्कूटर में कीलेस (बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप) फंक्शन मिलता है। इनके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। दोनों ही स्कूटर स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं, जो छेड़छाड़ करने पर स्कूटर को लॉक कर देता है। रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जो ब्रेक लीवर दबाने पर बैटरी को रिचार्ज करके राइड रेंज को बेहतर बनाता है।