इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए मलेशिया में बिटकॉइन की अवैध माइनिंग करने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसके लिए ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है
पिछले महीने मलेशिया में क्रिप्टो की गैर कानूनी माइनिंग पर नियंत्रण करने के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई गई है
क्रिप्टो मार्केट की सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की माइनिंग कई देशों में की जाती है। क्रिप्टो की गैर कानूनी तरीके से माइनिंग करने वालों की भी बड़ी संख्या है। कुछ देशों में बिटकॉइन की अवैध माइनिंग में इलेक्ट्रिसिटी की चोरी भी की जाती है। मलेशिया में गैर कानूनी तरीके से Bitcoin की माइनिंग करने वालों ने सरकारी एनर्जी कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
Bllomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए मलेशिया में बिटकॉइन की अवैध माइनिंग करने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसके लिए ड्रोन्स के इस्तेमाल से ऐसे क्षेत्रों का पता लगाया जा रहा है जहां बहुत अधिक गर्मी है। यह गर्मी क्रिप्टो की माइनिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीनों का एक थर्मल संकेत होती है। इसके अलावा पुलिस भी सेंसर्स के जरिए अवैध तरीके से इलेक्ट्रिसिटी के इस्तेमाल का पता लगा रही है। पिछले पांच वर्षों में मलेशिया में अथॉरिटीज ने लगभग 14,000 गैर कानूनी माइनिंग साइट्स की पहचान की है। इससे मलेशिया की सरकारी एनर्जी कंपनी को लगभग 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग एक बड़ा कारोबार है। इसकी माइनिंग में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 75 प्रतिशत की है। पिछले महीने मलेशिया में क्रिप्टो की गैर कानूनी माइनिंग पर नियंत्रण करने के लिए एक स्पेशल कमेटी भी बनाई गई है। क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में ईरान चौथा सबसे बड़ा देश है। परमाणु कार्यक्रम की वजह से अमेरिका और कुछ अन्य देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान में क्रिप्टो मार्केट से लगभग 1.3 करोड़ लोग जुड़े हैं।
हाल ही में तेहरान प्रॉविंस इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के CEO, Akbar Hasan Beklou ने बताया था कि ईरान में लगभग 4.27 लाख माइनिंग डिवाइसेज को ऑपरेट किया जा रहा है। इससे एक दिन में 1,400 मेगावॉट से अधिक इलेक्ट्रिसिटी की खपत हो रही है। उन्होंने कहा था कि इलेक्ट्रिसिटी के कम प्राइसेज की वजह से अवैध माइनिंग करने वालों को फायदा हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने गैर कानूनी क्रिप्टो माइनिंग के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत तेहरान प्रांत में गैर कानूनी क्रिप्टो माइनिंग करने वाले 104 फार्म को पकड़ा गया है और 1,465 माइनिंग डिवाइसेज जब्त किए गए हैं। इन अवैध फार्म में लगभग 3,360 किलोवॉट इलेक्ट्रिसिटी की खपत हो रही थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone 15 Rs 14500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर
Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन