Tesla की राइवल BYD का दमदार प्रदर्शन, पिछले वर्ष की 42 लाख यूनिट्स से अधिक की सेल्स
चीन की इस कंपनी ने लगभग 42.5 लाख यूनिट्स की सेल्स की है। EV के इंटरनेशनल मार्केट में Elon Musk की Tesla को BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है। दिसंबर में BYD ने मासिक सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। इसके पीछे सब्सिडी और कस्टमर्स को इंसेंटिव्स देने बड़े कारण हैं। BYD ने दिसंबर में 5,09,440 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें 2,07,734 EV शामिल हैं।