अमेरिका में Donald Trump की अगुवाई वाली सरकार के क्रिप्टो के पक्ष में कुछ फैसले लेने के बावजूद इस मार्केट में गिरावट हो रही है
पिछले महीने बिटकॉइन ने 1,26,000 डॉलर से कुछ अधिक का हाई बनाया था
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में शुक्रवार को बिकवाली के प्रेशर से काफी गिरावट हुई है। इसका प्राइस घटकर 83,000 डॉलर से नीचे चला गया। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी टूटे हैं। इसके पीछे अमेरिका में एंप्लॉयमेंट का डेटा कमजोर रहना बड़ा कारण है। इससे फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कटौती की संभावना कम हुई है।
इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Coinmarketcap पर Bitcoin का प्राइस लगभग 82,260 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इस महीने इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 23 प्रतिशत की गिरावट हुई है। यह लगभग तीन वर्षों में इसके प्राइस में सबसे ज्यादा मासिक कमी है। इसके अलावा Ethereum और Solana जैसी कई क्रिप्टोकरेंसीज में नुकसान था। अमेरिका में Donald Trump की अगुवाई वाली सरकार के क्रिप्टो के पक्ष में कुछ फैसले लेने के बावजूद इस मार्केट में गिरावट हो रही है। पिछले महीने बिटकॉइन ने 1,26,000 डॉलर से कुछ अधिक का हाई बनाया था। इसके बाद से बिटकॉइन का प्राइस 30 प्रतिशत से अधिक घट चुका है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से बिकवाली से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट बढ़ी है। पिछले एक महीने में आठ लाख से अधिक बिटकॉइन को बेचा गया है। इसका असर भी क्रिप्टो मार्केट पर पड़ा है।
क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.8 लाख करोड़ डॉलर का है। पिछले महीने की शुरुआत यह लगभग 4.4 लाख करोड़ डॉलर पर था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में भारी बिकवाली से डेटा लेकर इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी खरीदने वाले MicroStrategy जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स पर मार्जिन का प्रेशर बढ़ सकता है। इस अमेरिकी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर का बिटकॉइन में बड़ा इनवेस्टमेंट है और इस गिरावट से कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक टूटा है।
पिछले महीने ट्रंप ने चीन से इम्पोर्ट पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज में भारी बिकवाली हुई है। ट्रेडर्स यह अटकल लगा रहे हैं कि क्या यह गिरावट क्रिप्टो मार्केट में चार वर्ष की मंदी के एक और साइकल शुरू होने का संकेत है। अगर ऐसा होता है तो इस मार्केट में बिकवाली का दौर भी लंबा खिंच सकता है। इससे बिटकॉइन के प्राइस में भी काफी गिरावट होने की आशंका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ather Energy के Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री
Poco M8 Pro में हो सकती है 6,330mAh की बैटरी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
2030 तक AI बनेगा भारत की नेशनल सिक्योरिटी का इंजन, IFSEC India 2025 में दिखा टेक्नोलॉजी का दबदबा!
Apple यूजर्स सावधान! तुरंत कर लें डिवाइस अपडेट, हो सकते हैं नए स्पाइवेयर का शिकार