पिछले कुछ सप्ताह की गिरावट से इस वर्ष बिटकॉइन में प्रॉफिट खत्म हो गया है। इस मार्केट में पिछले एक महीने में आठ लाख से अधिक बिटकॉइन की बिकवाली हुई है
इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी ने सात महीनों का निचला लेवल छुआ है
पिछले कुछ सप्ताह से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट है। इसका बड़ा असर सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin पर पड़ा है। बिटकॉइन का प्राइस मंगलवार को घटकर 90,000 डॉलर से कम हो गया। यह सात महीनों का इसका सबसे कम प्राइस है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कटौती की कम संभावना और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) की ओर से बिकवाली इस गिरावट के पीछे बड़े कारण हैं।
बिटकॉइन का प्राइस लगभग दो प्रतिशत घटकर 89,953 डॉलर पर चला गया था। हालांकि, इसमें बाद में कुछ रिकवरी हुई है। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले महीने 1,26,000 डॉलर से कुछ अधिक का हाई बनाया था। इसके बाद से बिटकॉइन में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने पर क्रिप्टो एक्सचेंज Coinmarketcap पर इसका प्राइस लगभग 91,200 डॉलर पर था। पिछले कुछ सप्ताह की गिरावट से इस वर्ष बिटकॉइन में प्रॉफिट खत्म हो गया है। इस मार्केट में पिछले एक महीने में आठ लाख से अधिक बिटकॉइन की बिकवाली हुई है। इसका असर भी इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस पर पड़ा है।
Ethereum और XRP जैसी कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी काफी घटे हैं। अगस्त में Ethereum ने लगभग 4,956 डॉलर का हाई छुआ था। इसके बाद से यह लगभग 40 प्रतिशत गिरा है। Ether का प्राइस लगभग 3,060 डॉलर पर था। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया है कि Ether को 3,000 डॉलर के लेवल को बरकरार रखने में मुश्किल हो रही है। ट्रेडर्स में यह अटकल है कि क्या यह क्रिप्टो मार्केट में चार वर्ष की मंदी के एक और साइकल की शुरुआत है। अगर ऐसा होता है तो इस मार्केट में बिकवाली का दौर खिंच सकता है। इससे बिटकॉइन में गिरावट भी बढ़ने की आशंका है।
इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump ने बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऑर्डर पर साइन किए थे। हालांकि, ट्रंप ने जिस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं उसमें यह स्पष्ट है कि इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि इसके लिए मार्केट से इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी को नहीं खरीदा जाएगा। कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस भी बनाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन