ऐप्पल ने सोमवार को डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2016 इवेंट में अपने सिरी डिजिटल असिस्टेंट को थर्ड पार्टी डेवलेपर के लिए खोलने का ऐलान किया। ऐप्पल का सिरी डिजिटल असिस्टेंट अब दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए भी मौजूद होगा। ऐप्पल द्वारा यह कदम अपनी आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस को प्रतिदव्ंदी सर्विस जैसे अमेजन, गूगल और सॉफ्टवेयर से मिलने वाली टक्कर को देखते हुए उठाया गया है।
नए फीचर से आईफोन यूजर अब ऐप्पल की सर्विस इस्तेमाल ना कर रहे लोगों से जुड़ सकेंगे। आईफोन यूजर मैसेज भेजने के साथ-साथ पेमेंट कर सकेंगे, और तस्वीरें भी सर्च कर सकेंगे।
ऐप्पल के वाइस प्रेसिडेंट ने चीन के मैसेजिंग ऐप्लिकेशन का हवाला देते हुए कहा, ''अब आप सिरी के जरिए वीचैट का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा सिरी स्लैक, व्हाट्सऐप, उबर और लिफ्ट जैसे ऐप के साथ भी काम करेगा।''
सैन फ्रांसिस्को में ऐप्पल की सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में ऐप्पल ने नई शुरुआत की है। ऐप्पल ने अपनी सर्विसेज को बड़े पैमाने पर आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तक ही सीमित रखा है।
इस नए फीचर की शुरुआत इस साल आने वाले संभावित आईओएस10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर होगी। इसके अलावा ऐप्पल मैप्स ऐप्लिकेशन को भी थर्ड पार्टी डेवलेपर के लिए खोल दिया गया है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी। ऐप्पल अपने मैसेजिंग ऐप में भी सिरी आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस को एड कर रही है जिससे यूजर इमोजी एक्सेस कर पाएंगे और मैसेज भेजने और देखने के नए तरीकों को भी जान पाएंगे।
सिरी ऐप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोग्राम का सबसे विजिबल हिस्सा है और इसे आमतौर पर एआई के तौर पर जाना जाता है।
ऐप्पल के मुताबिक, अब ऐप्पल यूजर ऐप्पल मैप्स के साथ किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे ओपन टेबल का इस्तेमाल कर एक रेस्तरां में रिजर्वेशन करा सकते हैं।
माना जा रहा है कि ऐप्पल अपनी सर्विसेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ऐप्पल को इस साल आईफोन से होने वाली बिक्री में कम फायदा हुआ है और टैबलेट की कम मांग के चलते आईपैड की बिक्री पर भी असर पड़ा है।
इसके अलावा ऐप्पल ने कहा कि वह अपने मैक कम्प्यूटर सिस्टम के लिए भी सिरी ला रही है, इससे पीसी यूजर अपनी मशीन या इंटरनेट को वॉयस कमांड के साथ सर्च कर सकेंगे।
सिरी को आगे बढ़ाने की दिशा में कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना, अमेज़न के एलेक्सी और गूगल नाउ जैसी सर्विसेज से ट्क्कर के चलते लिया गया है। इन सर्विसेज में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल होता है।
इसके अलावा, ऐप्पल ने बताया कि कंपनी अपने ऐप्पल पे सिस्टम का वेब पर विस्तार कर रही है जिससे मर्चेंट ट्रांजेक्शन को हैंडल कर पाएंगे जो यूर के आईफोन या ऐप्पल वॉच पर ऑथेंटिकेट किये जा सकते हैं।
ऐप्पल के मुताबिक, आने वाले महीनों में ऐप्पल पे को स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस और हॉंग कॉंग सम्त कई दूसरे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Apple,
Apps,
Artificial intelligence,
Laptops,
Mac,
Mobiles,
PC,
Siri,
Tablets,
WWDC,
WWDC2016