AI+ Laptap की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देगा ये टैबलेट!
Ai+ ने घोषणा की है कि उसका अपकमिंग Laptab अगले साल की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह हाइब्रिड डिवाइस टैबलेट और लैपटॉप दोनों का मिश्रित अनुभव देता है और 11, 12 और 13-इंच वेरिएंट्स में आएगा। इसमें NxtQ OS, डेडिकेटेड PC मोड, डिटेचेबल कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट शामिल है। कंपनी का कहना है कि Laptab स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक ऑल-इन-वन ऑप्शन बनेगा। NxtQuantum Shift Technologies के CEO माधव सेठ ने बताया कि Laptab आधुनिक भारतीय यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कीमत का खुलासा 2026 की शुरुआत में किया जाएगा।