यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप का बदला अंदाज, जानें क्या है नया
करीब एक साल तक टेस्ट करने के बाद, गूगल ने आकिरकार यूट्यूब के लिए एंड्रॉयड के रीडिज़ाइन किए हुए लेआउट को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि, नए डिज़ाइन में नेविगेशन बार की जगह बदल गई है। पहले यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में नेविगेशन बार स्क्रीन पर सबसे ऊपर था, लेकिन अब आईओएस ऐप की तरह ही स्क्रीन के निचले हिस्से पर आ गया है। रीडिज़ाइन किए गए ऐप को लेकर दावा है कि अब यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में नेविगेशन करन पहले से आसान होगा।