YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर भुगतान के नए मोड के रूप में UPI को जोड़ दिया है। नए फीचर के जुड़ने से यूट्यूब यूज़र्स के लिए प्लेटफॉर्म पर सुपरचैट, सबस्क्रिप्शन, मूवी रेंट जैसी और भी कई चीज़ों के लिए लेनदेन करना आसान हो जाएगा। यूट्यूब पर भुगतान करने वाले लोगों के पास पहले से ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने का विकल्प उपलब्ध था। अब यूपीआई के जुड़ने से लोगों के लिए पेमेंट का ज़रिए आसान हो गया है। अब यूज़र्स अपनी UPI ID का इस्तेमाल कर आसानी से अपने बैंक खातों से भुगतान को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा YouTube Premium और YouTube Music Premium के सब्सक्रिप्शन दोनों के लिए भुगतान करने के लिए नए विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
यूट्यूब ने घोषणा की है कि सभी यूपीआई यूज़र्स अब नए यूपीआई भुगतान विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। वे "यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम के लिए मंथली या क्वाटर्ली प्रीपेड मेंबरशिप खरीद सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स अपनी पसंदीदा फिल्मों को खरीद सकते हैं और किराए पर भी ले सकते हैं, साथ ही अपने पसंदीदा यूट्यूब क्रिएटर्स को SuperChat देने के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
भले ही YouTube ने उन लोगों के लिए नया पेमेंट प्लेटफॉर्म जोड़ा है जो यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेना चाहते हैं, लेकिन जो लोग यूट्यूब ऑरिजनल शो देखना चाहते हैं फिलहाल प्रीमियम सदस्यता लेने की ज़रूरत नहीं है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में अपने ऑरिजनल शो के लगभग एक दर्जन शो को मुफ्त कर दिया है। शो की लिस्ट में 'एस्केप द नाइट', 'स्टेप अप: हाई वाटर' और इंपल्स आदि शामिल हैं। ऑरिजनल की मुफ्त पहुंच पहले केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन 8 अप्रैल को इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था और अभी भी यह सीमित अवधि के लिए फ्री में उपलब्ध हैं।
इससे अलग आपको बता दें कि YouTube कथित तौर पर टिकटॉक को टक्कर देने के लिए शॉर्ट वीडियो साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'Shorts' पर काम कर रहा है। इसके फीड में यूज़र्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो शामिल होंगे। यह काफी हद तक TikTok जैसा ही होगा। Google के पास इस समय लाइसेंस वाले म्यूज़िक और गीतों की एक बड़ी लिस्ट है, जिनका इस्तेमाल यूज़र्स कंटेंट बनाने के लिए कर सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।