WhatsApp ने Windows डेस्कटॉप बीटा ऐप के लिए एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मैसेज मेन्यू में एडिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है और यह यूजर्स को भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देता है।
WhatsApp ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसके ऐप पर सभी वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पीसी से कॉल करने पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एक जैसे रहेंगे।
WhatsApp KaiOS 2.5.1+ वर्ज़न पर चल रहे Jio Phone और Jio Phone 2 पर अभी भी काम कर रहा है। हालांकि Windows फोन के लिए व्हाट्सऐप ने सपोर्ट 31 दिसंबर 2019 से ही बंद कर दिया था।
भले ही इन फोन के लिए सपोर्ट नहीं उपलब्ध रहे, लेकिन WhatsApp विंडोज फोन पर काम करता रहेगा। गौर करने वाली बात है कि भविष्य में इन फोन पर ऐप को कोई अपडेट या सिक्योरिटी फिक्स नहीं मिलेगा।
WhatsApp: फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे पुराने वर्ज़न वाले पर चलने वाले किसी iPhone को सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा 2.3.7 या पुराने वर्ज़न पर चलने वाले Android स्मार्टफोन के साथ भी ऐसा ही होगा।
सीमित विंडोज़ फोन यूज़र का ध्यान रखते हुए व्हाट्सऐप ने कुछ फीचर में बढ़ोत्तरी की है। विंडोज़ फोन के लिए नया व्हाट्सऐप बीटा अपडेट, 2.18.24. वर्ज़न के साथ देखा गया है। इस अपडेट में यूज़र को नए स्टीकर आइकन देखने को मिल सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में विंडोज़ फोन के लिए एक बीटा अपडेट में गलती से रिप्लाई प्राइवेटली फ़ीचर जारी कर दिया। इस फ़ीचर के जरिए, यूज़र किसी ग्रुप में किसी एक सदस्य को निज़ी तौर पर मैसेज भेज पाएंगे और अन्य सदस्यों को इसका पता भी नहीं चलेगी।
व्हाट्सऐप ने 2017 का अलविदा नोट, कुछ स्मार्टफोन यूज़र के लिए अच्छी ख़बर नहीं लाया है। व्हाट्सऐप, 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज़ फोन 8.0 और पुराने वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस पर काम नहीं करेगा।
अब तक कई मीडिया रिपोर्ट में मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आम यूज़र के लिए रीकॉल और रिवोक फ़ीचर जल्द आने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फ़ीचर को स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट नहीं किया है। अब मैसेज वापस लेने वाले फ़ीचर को विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया है।
व्हाट्सऐप ने अपने विंडोज़ ऐप के बीटा यूज़र के लिए नए फ़ीचर पेश किए हैं। व्हाट्सऐप के विंडोज़ बीटा ऐप को 2.17.86 पर अपडेट करने के बाद आपको इंडिविज़ुअल चैट से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिलेगी। और इसके साथ ही किसी यूज़र ने कितनी मीडिया फाइल साझा की हैं, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।