ऐसे लोगों की तादाद काफी है, जो मोबाइल के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का अनुभव बदलने जा रहा है। इस ऐप का ब्रैंड न्यू वर्जन विंडोज यूजर्स के लिए आ गया है। यह अभी बीटा वर्जन ही है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। यूजर्स इसे आजमा सकते हैं और वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन के नए फीचर्स से रू-ब-रू हो सकते हैं। macOS यूजर्स के लिए नया वर्जन अभी मौजूद नहीं है और कब तक आएगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
वॉट्सऐप के नए यूनिवर्सल विंडोज ऐप (UWP) को पूरी तरह नए सिरे से तैयार किया गया है और इसके विंडोज 11 वर्जन में यह रिन्यूड एक्रिलिक ग्राफिक इफेक्ट्स को भी इंटीग्रेट करता है। नया डेस्कटॉप वर्जन काफी तेज होने वाला है और स्टार्ट होने में सिर्फ एक सेकंड का वक्त लेगा। साथ ही कई नए फीचर्स भी इसमें इंटीग्रेट होंगे, जैसे- ड्रॉइंग फंक्शन। इसकी मदद से एक डेडिकेटेड पैनल पर आप कुछ भी ड्रॉ करके उसे इमेज के रूप में भेज सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा वर्जन में स्टीकर्स मिसिंग हैं, जिन्हें फाइनल वर्जन में ऐड कर दिया जाएगा।
यह भी पहले से ही माना जा रहा था कि नया ऐप macOS के लिए भी उपलब्ध होगा। रिपोर्टों के मुताबिक, यह मैक कैटालिस्ट पर बेस्ड होगा, जो यूजर्स को मैक और आईपैड के बीच ऐप कोड शेयर करने की इजाजत देता है। इसका मतलब है कि मैकओएस के लिए वॉट्सऐप का फ्यूचर वर्जन आईपैड पर भी काम करना चाहिए।
यहां एक सवाल यह खड़ा होता है कि अगर वॉट्सऐप का नया
बीटा वर्जन, विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है, तो मैकओएस यूजर्स के लिए क्यों नहीं आया है। मैक के लिए नया वर्जन कब तक आएगा, इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है। जब तक macOS वर्जन नहीं आएगा, तब तक iPad के लिए भी यह उपलब्ध नहीं होगा और कई ऐपल यूजर्स, वॉट्सऐप के नए वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।
वैसे वॉट्सऐप कई और फीचर्स पर भी काम करा है, जिनमें से कम्युनिटीज फीचर की इन दिनों काफी चर्चा है। वॉट्सऐप कम्युनिटीज फीचर के तहत ग्रुप एडमिन का वॉट्सऐप ग्रुप पर अधिक कंट्रोल हो सकता है। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए नहीं है, क्योंकि यह डिवेलप हो रहा है।
अपने नाम की तरह ही यह एक जैसी विचारधारा वाले लोगों या एक जैसा इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के एक बड़े ग्रुप की मेजबानी करने का प्लैटफॉर्म हो सकता है। इस फीचर के तहत एडमिन, कम्युनिटी में शामिल ग्रुप्स को ग्रुप करेंगे। एडमिन को कुछ टूल भी दिए जाएंगे, ताकि वो कम्युनिटी में शामिल सभी ग्रुप्स को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकें। हालांकि इन टूल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।