WhatsApp पर जल्द ही मैसेज को डिलीट या एडिट करने की सुविधा

अब तक कई मीडिया रिपोर्ट में मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आम यूज़र के लिए रीकॉल और रिवोक फ़ीचर जल्द आने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फ़ीचर को स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट नहीं किया है। अब मैसेज वापस लेने वाले फ़ीचर को विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया है।

WhatsApp पर जल्द ही मैसेज को डिलीट या एडिट करने की सुविधा
ख़ास बातें
  • फ़ीचर को विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया
  • इशारा करता है कि फ़ीचर अब आम यूज़र की पहुंच से बहुत दूर नहीं है
  • कोई भी नया व्हाट्सऐप फ़ीचर सबसे आखिर में विंडोज फोन का हिस्सा बनता है
विज्ञापन
अब तक कई मीडिया रिपोर्ट में मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आम यूज़र के लिए रीकॉल और रिवोक फ़ीचर जल्द आने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फ़ीचर को स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट नहीं किया है। अब मैसेज वापस लेने वाले फ़ीचर को विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया है। यह इशारा करता है कि फ़ीचर अब आम यूज़र की पहुंच से बहुत दूर नहीं है।

गौर करने वाली बात है कि कोई भी नया व्हाट्सऐप फ़ीचर सबसे आखिर में विंडोज फोन का हिस्सा बनता है, यानी एंड्रॉयड और आईओएस के बाद। WABetainfo ने जानकारी दी है कि विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.17.218 में बहु-प्रतीक्षित रीकॉल फ़ीचर को पेश किया गया है। लीक हुए स्क्रीनशऑट से यह साफ नहीं कि यह फ़ीचर कैसे काम करेगा। व्हाट्सऐपबीटा इंफो ने दावा किया है कि विंडोज फोन के लिए जारी किए गए लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में लर्न मोर का बटन जोड़ा गया है।

लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में रीकॉल फ़ीचर पहले से एक्टिव नहीं होगा। उम्मीद है कि इसे अगले बड़े अपडेट के साथ एक्टिव कर दिया जाएगा।
 
whatsapp

पुरानी रिपोर्ट में भेजे हुए मैसेज को एडिट करने और डिलीट या रीकॉल करने के फ़ीचर की झलक व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखने को मिली थी। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्ज़न 2.17.25 और 2.17.26 में क्रमशः एडिट और रिवोक फ़ीचर मौज़ूद थे।

एडिट विकल्प के अलावा, जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सऐप यूज़र को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फ़ीचर तब काम करेगा जबकि मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सऐप यूज़र सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है। आने वाले एडिट या रिवोक फीचर भेजे जाने वाले मैसेज पर देर तक दबाए रखने पर दिखेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, WhatsApp Beta, Apps, Windows Phone, Microsoft
केतन प्रताप Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech hype, benchmarking the future, and compiling it all into precise news, features or ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  3. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  4. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  5. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  6. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  7. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  8. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  10. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »