अब तक
कई मीडिया रिपोर्ट में मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आम यूज़र के लिए रीकॉल और रिवोक फ़ीचर जल्द आने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फ़ीचर को स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट नहीं किया है। अब मैसेज वापस लेने वाले फ़ीचर को विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में पेश किया गया है। यह इशारा करता है कि फ़ीचर अब आम यूज़र की पहुंच से बहुत दूर नहीं है।
गौर करने वाली बात है कि कोई भी नया व्हाट्सऐप फ़ीचर सबसे आखिर में विंडोज फोन का हिस्सा बनता है, यानी एंड्रॉयड और आईओएस के बाद। WABetainfo ने जानकारी दी है कि विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.17.218 में बहु-प्रतीक्षित रीकॉल फ़ीचर को पेश किया गया है। लीक हुए स्क्रीनशऑट से यह साफ नहीं कि यह फ़ीचर कैसे काम करेगा।
व्हाट्सऐपबीटा इंफो ने दावा किया है कि विंडोज फोन के लिए जारी किए गए लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में लर्न मोर का बटन जोड़ा गया है।
लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में रीकॉल फ़ीचर पहले से एक्टिव नहीं होगा। उम्मीद है कि इसे अगले बड़े अपडेट के साथ एक्टिव कर दिया जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट में भेजे हुए मैसेज को एडिट करने और डिलीट या रीकॉल करने के फ़ीचर की झलक व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखने को मिली थी। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्ज़न 2.17.25 और 2.17.26 में क्रमशः एडिट और रिवोक फ़ीचर मौज़ूद थे।
एडिट विकल्प के अलावा, जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सऐप यूज़र को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फ़ीचर तब काम करेगा जबकि मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सऐप यूज़र सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है। आने वाले एडिट या रिवोक फीचर भेजे जाने वाले मैसेज पर देर तक दबाए रखने पर दिखेगा।