WhatsApp ने हाल ही में Android और iOS यूजर्स के लिए एक बेहद अहम और काम का फीचर पेश किया था, जिसके तहत यूजर भेजे गए मैसेज को फिर से एडिट कर सकता है। अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फीचर अब माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) ऐप पर जारी किया जा रहा है। फीचर फिलहाल कथित तौर पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें 15 मिनट की टाइम लिमिट भी रखी गई है।
WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WhatsApp ने Windows डेस्कटॉप बीटा ऐप के लिए एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मैसेज मेन्यू में एडिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है और यह यूजर्स को भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देता है। यह भी बताया गया है कि यह क्षमता फिलहाल लेटेस्ट डेस्कटॉप ऐप पर केवल चुनिंदा Beta टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इससे यह इशारा मिलता है कि फीचर को जल्द ही सभी के लिए जारी किया जा सकता है।
इस फीचर के तहत यूजर कोई मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकता है। जाहिर है इस फीचर के जरिए यूजर उनके द्वारा भेजे गए किसी गलत शब्द या मैसेज को सुधार सकते हैं। 15 मिनट की टाइम लिमिट के लिए रिपोर्ट कहती है कि "बातचीत की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए मैसेज को एडिट करने की लिमिट निर्धारित की गई है, ताकि यूजर्स लंबे समय के बाद मैसेज को पूरी तरह से बदल न सकें, क्योंकि इस फीचर का उपयोग केवल टाइपिंग त्रुटियों को ठीक करने के लिए किया जाना चाहिए।"
इससे अलग, बता दें कि वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में एक नए 'Channel' फीचर की
घोषणा भी की है। यह एक ब्रॉडकास्ट फीचर होगा, जिसकी मदद से लोग या ऑर्गनाइजेशंस अपने फॉलोवर्स को सूचनाएं पहुंचा सकेंगे और उन्हें उनके पसंदीदा विषयों पर अपडेट देंगे। पहले इसे कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च किया जा रहा है। आने वाले महीनों में इस फीचर को भारत समेत बाकी देशों में भी लाया जाएगा।
वॉट्सऐप के मुताबिक, महत्वपूर्ण अपडेट पाने के लिए ‘चैनल' एक सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट तरीका है। ‘चैनल' को ‘अपडेट' नाम के एक नए टैब में लाया जा रहा है। इस टैब में यूजर्स को ‘स्टेटस' और उनके द्वारा फॉलो किए जा रहे ‘चैनल' दिखाई देंगे।