वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स के लिए एक और शानदार सुविधा का आगाज हो गया है। वॉट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली मेटा (Meta) ने विंडोज डेस्कटॉप के लिए नए वॉट्सऐप ऐप (App) की घोषणा की है। डेस्कटॉप के लिए नए वॉट्सऐप ऐप की मदद से यूजर वीडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ सकेंगे। यही नहीं, डेस्कटॉप से ही 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल की जा सकेगी। वॉट्सऐप ने दावा किया है कि डेस्कटॉप यूजर्स को भी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी जाएगी, यानी उनकी कॉल को कोई तीसरा व्यक्ति देख-सुन नहीं सकेगा।
जानकारी के अनुसार, नए ऐप का रोलआउट शुरू हो गया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जाकर इंस्टॉल किया जा सकता है या फिर
वॉट्सऐप की वेबसाइट
https://www.whatsapp.com/download से भी डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि डेस्कटॉप पर अब वॉट्सऐप तेजी से लोड होता है। नए ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि फोन पर वॉट्सऐप और डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने वालों को एक जैसा फील आए।
अपनी ऑफिशियल फेसबुक प्रोफाइल से मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विंडोज के लिए एक नया वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप (WhatsApp desktop app) लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब डेस्कटॉप से वीडियो कॉल करने पर 8 लोगों को जोड़ा जा सकेगा, जबकि अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल की जा सकती है।
कंपनी ने कहा है कि वह यूजर्स की लिमिट को बढ़ाती रहेगी ताकि लोग वॉट्सऐप पर दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ हमेशा जुड़े रह सकें। कंपनी ने कहा है कि वह वॉट्सऐप का नया मैक डेस्कटॉप वर्जन भी लाएगी, जो अभी बीटा वर्जन में है। हाल ही में वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए दो नए
अपडेट की घोषणा की है। नए अपडेट्स के साथ एडमिन्स को उनके ग्रुप्स पर प्राइवेसी के मामले में ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। ये बदलाव बीते कुछ महीनों में किए गए अपडेट के बाद आए हैं। इसमें WhatsApp ग्रुप्स को बड़ा बनाना शामिल है। साथ ही साथ एडमिन अपने द्वारा मैनेज किए जाने वाले ग्रुप्स में भेजे गए मैसेज को भी हटा सकते हैं।