Odysse Electric ने लॉन्च किया हाई-स्पीड Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुरुआती प्राइस 81,000 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके लिए बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप्स के जरिए कराई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड - ड्राइव, रिवर्स और पार्किंग हैं। इसकी 2,500 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर 70 kmph की टॉप स्पीड तक पहुंचने में मदद करती है। यह चार कलर्स - Ice Blue, Gunmetal Grey, Patina Green और Phantom Black में उपलब्ध होगा।